Trending Video: वीडियो में दिल्ली के बाजार इलाके में एक रिक्शा चालक एक पर्यटक से बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है. झगड़ा तब शुरू हुआ जब उस शख्स को लगा कि पर्यटक ने जो पैसे दिए हैं वो कम हैं और उसने ज्यादा पैसे की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम को पर्यटक ने अपने कैमकॉर्डर पर रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया और देखते ही देखते इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा गया. यह उस वक्त की बात है जब पर्यटक रिक्शा चालक के पास जाता है और उसे 500 रुपये की रकम देते हुए कहता है: “मैं तुम्हें 500 रुपये उपहार के रूप में दूंगा,” जिस पर उस व्यक्ति ने कहा, “ठीक है.”


विदेशी पर्यटक को ठगने लगा ऑटो वाला


वीडियो को Samesamevic ने कैप्शन के साथ पोस्ट किया था, “भारत में पहले दिन ही धोखाधड़ी हुई - लेकिन स्थानीय लोगों ने मुझे बचा लिया!” पर्यटक से पैसे लेने के तुरंत बाद, उस शख्स ने और पैसे मांगे और कहा कि उसे 500 रुपये के दो नोट चाहिए. उसने कहा कि "मैंने तुम्हें सभी जगहों पर घुमाया है," इसलिए उसे 500 रुपये के दो नोट चाहिए. वीडियो में, रिक्शा चालक 1500 रुपये मांगता है, पर्यटक 500 रुपये देकर रिक्शा चालक को नोट थमा देता है. हालांकि, घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग में, चालक पैसे लेने से इनकार करता रहा और कहता रहा कि उसे 500 रुपये के दो नोट और चाहिए.






लोकल लोगों ने आकर बचाया


पर्यटक समेसामेविक ने कहा कि 500 ​​रुपये ठीक हैं. लोगों ने उनके चारों ओर एक ग्रुप बनाया और समेसामेविक के समर्थन में लोग इकट्ठे हो गए. उन्होंने उससे पूछा कि उसे आखिरी बार कब लाया गया था, तो रिक्शा चालक ने कहा कि मैं दोपहर एक बजे से इसे घुमा रहा हूं, जिस पर विदेशी पर्यटक ने साफ इनकार कर दिया और स्थानीय लोगों से कहा कि ये झूठ बोल रहा है. जिसके बाद रिक्शा चालक को समझ आ गया कि अब दाल नहीं गलने वाली है और वो वहां से जाने लगा, लेकिन लोकल लोगों ने उसे पैसे वापस देने को कहा, और बताया कि इसके लिए 200 रुपये काफी हैं, लेकिन पर्यटक ने 500 का नोट रिक्शा चालक को खुशी-खुशी ले जाने दिया.


यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल


यूजर्स ने कहा, जेल में डालो


वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भारत की छवि खराब करने में पूरा योगदान देता हुआ रिक्शा वाला. एक और यूजर ने लिखा....भारत की छवि को बचाने में योगदान देते हुए लोकल लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस रिक्शा वाले को जेल में डाल दो.


यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत