Trending Video: अमूमन आपने देखा होगा कि भारत में लोग या तो हिंदी बोलते हैं या फिर अंग्रेजी बोलते हैं. खासकर उत्तर भारत में अगर कोई ऐतिहासिक शहर है तो उसमें ऑटो वाले से लेकर सड़क पर सामान बेचने वाली औरतें भी अंग्रेजी में बात करती हैं. लेकिन कैसा हो कि कोई ऑटो वाला कोरियन भाषा बोलने लग जाए और वो भी जैसलमेर घूमने आए कोरियन कपल के साथ? ये ठीक वैसा ही है जैसा कि कोई भारतीय अफ्रीका घूमने गया हो और उसे हिंदी बोलने वाले लोग दिख गए हों. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कोरियन कपल राजस्थान की गोल्डन सिटी जैसलमेर घूमने निकला है, लेकिन जिस तरह से उनका वेलकम बस अड्डे पर होता है उससे वो हैरान रह जाता है.
राजस्थान के ऑटो वाले बोल रहे कोरियन
दरअसल, जैसलमेर घूमने बस से आए एक कोरियन कपल को उस वक्त हैरानी का सामना करना पड़ा जब बस से उतरते ही उन्हें ऑटो रिक्शा वालों ने घेर लिया और वो उनसे कोरियन भाषा में पूछने लगे कि उन्हें कहां जाना है. इस पर कोरियन कपल हैरान रह जाता है और आपस में बात करते हुए कहता है कि ये लोग कोरियन बोल रहे हैं जो कि काफी शॉकिंग है. इसके बाद ऑटो वाले कोरियन में अपनी बात जारी रखते हैं. जिसके बाद कपल मुस्कुराते हुए जाने से मना कर देता है.
कोरियन कपल रह गया शॉक्ड
कोरियन कपल को दरअसल जैसलमेर घूमने जाना होता है. लेकिन जहां उन्हें पहुंचना है वो जगह बस अड्डे से केवल 6 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस पर है जिससे वो ऑटो वालों को साथ चलने से इनकार कर देते हैं. जिसके बाद थोड़ा आगे चलने पर उन्हें एक और ऑटो वाला मिलता है, वो भी उनसे उन्हीं की भाषा में बात करता है. दरअसल, राजस्थान के कई शहरों में ऑटो वालों से लेकर सड़क पर चूड़ियां बेचने वाली औरतें तक फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स भी हैरान परेशान, बोले ये सुनकर तो हम भी हैरान
वीडियो को animuchx नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैं तो भारतीय हूं, मैं खुद हैरान हूं इनकी कोरियन सुनकर. एक और यूजर ने लिखा...माय गॉड, ये लोग तो फर्राटेदार कोरियन बोल रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारत के लोगों का कोई तोड़ नहीं.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'