Trending Automatic Car Video: समय के साथ-साथ कार टेक्नोलॉजी में भी बहुत सारे बदलाव आए हैं. नई डिजाइन की कार में आजकल इलेक्ट्रिक इंजन से लेकर पावर स्टीयरिंग और ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा कंप्यूटराइज ड्राइविंग हेल्प प्रोग्राम जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी देखी जा रही है.


स्मार्ट कार में आए ढेर सारे स्मार्ट बदलाव के साथ इन ऑटोमैटिक कारों को हैंडल करने के लिए भी काफी स्मार्टनेस की जरूरत पड़ती है. जरा सी लापरवाही जावलेवा भी साबित हो सकती है जैसे इस वीडियो में आगे आप देख सकते हैं.


वीडियो देखिए:


 






क्या हुआ आगे..


वीडियो में आपने देखा कि एक मैकेनिक ड्राइवर के केबिन के अंदर से कार का बोनट खोलकर वापस निरीक्षण करने जाता है.  कुछ सेकंड के बाद ये मैकेनिक इंजन के डिब्बे में कुछ बदलाव करता है और तभी अचानक कार तेज़ी से चल पड़ती और आगे खड़े  मैकेनिक के साथ स्टील के गेट से टकरा जाती है. ये वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि ये मैकेनिक बुरी तरह घायल हो गया था और वो पूरी तरह से स्टील के शटर में जाकर दब गया था.


कैप्शन में लिखी है सीख


इस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो ट्विटर पर @ragiing_bull नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "यदि कोई ऑटोमैटिक वाहन खराब हो जाता है तो वाहन के सामने कभी न खड़े हों. कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चेतावनी दें. इस संदेश को एक उदाहरण के रूप में साझा करें."


ये भी पढ़ें-  


Viral Video: रोंगटे खड़े कर देगा एक्सिडेंट का ये वीडियो, पंजाब में दो कारों पर पलटा लोडेड ट्रक


Viral Video: सड़क से पौधा चुरा रही थी लड़की, तुरंत मिला कर्मों का फल