Trending Jugaad Video: देसी जुगाड़ करने के मामले में हम भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है. इंडिया में ऐसे-ऐसे जुगाड़ देखने को मिलते हैं कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. कभी-कभी ये जुगाड़ क्रिएटिव होने के साथ ही साथ इतने मजेदार होते हैं कि बनाने वाले के दिमाग की वाहवाही होने लगती है. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का पुराना वीडियो फिर से वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ करके दरवाजे को ऑटोमैटिक बंद होने वाला बना दिया है.


देसी जुगाड़ का ये वीडियो जो आजकल वायरल हो रहा है. उसे बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया था और लिखा था कि, "इस आदमी ने सिर्फ 2 रुपये खर्च करके दरवाजे को अपनेआप बंद करने का जुगाड़ ढूंढ लिया, जबकि हाइड्रोलिक के लिए 1500 रुपये का खर्चा आता." वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बेकार पड़ी एक बोतल से ऑटोमैटिक दरवाजा बंद होने वाला बना दिया गया है. वहीं हाइड्रोलिक दरवाजे के लिए हजारों रुपए का खर्चा आता है. ऐसे में ये छोटा सा जुगाड़ काफी दिलचस्प है और मजेदार भी है.


ये रहा वीडियो: 






देसी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग


वीडियो में दिखाया गया है कि पानी एक बोतल को दरवाजे के ऊपर तरफ रस्सी की मदद से लटका दिया गया है और जैसे ही कोई दरवाजा खोलता है वैसे ही बोतल भारी होने की वजह से और दीवार से लटके होने के कारण दरवाजे को वापस बंद कर देती है. दरवाजा बंद करने का ये देसी जुगाड़ देखकर आनंद महिंद्रा भी दंग रह गए. आनंद महिंद्रा अकसर ट्विटर कर भारतीयों के मजेदार जुगाड़ वाले वीडियो और फोटो ट्वीट करते रहते हैं. इस देसी जुगाड़ के वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने दरवाजा बंद करने की इस बोतल वाली तकनीक और जुगाड़ (Jugaad Video) को बनाने वाले के दिमाग की जमकर तारीफ की है.


ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर बात करते दिखे दो डाॅग