Viral Video: हमारी दुनिया में टैलेंटेड (Talented) लोगों की कोई कमी नहीं है. हर गली-मोहल्ले में आपको प्रतिभाशाली लोगों की लंबी कतार देखने को मिलेगी. हर कोई कुछ ना कुछ नया करता दिख ही जाता है. किसी ना किसी चीज़ से छेड़छाड़ कर उसे कुछ नया बना दिया जाता है. ऐसे ही एक अनोखे इनोवेशन (Unique Innovation) का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.


चलिए अब आपको वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. आपने पैरों से चलाने वाले स्केट्स (Skates) तो कई बार देखे होंगे. स्कूली बच्चे अक्सर स्केट्स पहन करतब करते दिखाई देते हैं, लेकिन क्या आपने हाथों से कंट्रोल होने वाले स्केट्स देखे हैं?






अनोखा और शानदार इनोवेशन


सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक शख्स को स्केट्स पहने हुए देख सकते हैं. वीडियो में देखकर ऐसा लगता है कि स्केट्स को ऑटोमैटिक बनाया गया, क्योंकि बिना पैरों को चलाए ही स्केट्स आगे बढ़ रहे हैं. 


वायरल हो रहा वीडियो


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्केट्स से एक तार निकल रही है जो शख्स के हाथों तक जा रही है. तार में एक बटन लगा है, जिसकी मदद से शख्स स्केट्स को चला रहा है. वाकई में यो इनोवेशन काफी अनोखा और शानदार है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर theq_original नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.


ये भी पढे़ं- Watch: दक्षिण भारत में महज़ 250 मीटर के फासले पर बने हैं ये दो रेलवे स्टेशन, जानें क्या है वजह?


ये भी पढ़ें- Watch: ब्लैकबोर्ड पर टीचर ने बिना देखे दोनों हाथों से बनाया शिवाजी-महाराणा प्रताप का स्केच, वीडियो वायरल