Video: सोशल मीडिया पर अगर आप एक्टिव रहते हैं तो हर वक्त आपको कुछ न कुछ अनोखा कंटेंट वायरल होते हुए दिखती होंगी. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि अंग्रेजी बोलना काफी मुश्किल होता है. अंग्रेजी बोलना हर किसी के बस की बात नहीं होती. हमारे देश में इंग्लिश को लेकर लोगों में अलग धारणा है. लेकिन जब आप इस वायरल हो रहे वीडियो को देखेंगे तो आप भी बोलेंगे ऐसा नहीं है. अंग्रेजी सिर्फ एक भाषा है जिसे कोई भी सीख सकता है. कई बार ऐसा देखा गया है कि ऑटो चालक और रिक्शावाले लोग भी सुन-सुनकर एक समय इंग्लिश बोलना सीख जाते हैं. इस समय ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो वाले भैया फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं. जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.
वीडियो देख हो जाएंगे ऑटो वाले भैया के फैन
वीडियो में देख सकते हैं एक विदेशी शख्स सड़क किनारे खड़े ऑटो वाले भैया से एटीएम के बारे में पूछता हुआ नजर आ रहा है. जिसके जवाब में ऑटो वाले भैया फर्राटेदार 'इंग्लिश' बोलकर बताते हैं कि यहां दो एटीएम है, जिसमे एक खराब है. जिसके बाद ऑटो वाला उनसे पूछते हैं कि क्या आप घूमना चाहते हैं ? और वो घुमाने का रेट भी बताते हैं. बाद में ऑटो वाला बात करते-करते शख्स को अपने ऑटो में बिठा लेता है और 'इंग्लिश' में ढेर सारी बातें भी करता है. वायरल हो रहा वीडियो केरल का बताया जा रहा है. ऑटो वाले भैया का नाम अशरफ बताया जा रहा है..
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @Zakky नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने लिखा-पढ़े-लिखे लोग आपके साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं. एक ने लिखा-असली केरल की कहानी. एक ने लिखा-केरल जहां ऑटो वाले भी अंग्रेजी बोलते हैं. बहुत खूब। खबर लिखे जाने इस वीडियो को करोड़ों व्यूज और लाखों लाइक मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Viral: 'बैचलर पार्टी में जाना है तो...', गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को थमा दी नियमों की पूरी लिस्ट