Avalanche in Kygryzstan: किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में तियान शेन के पहाड़ों (Tian Shen Mountains) से हिमस्खलन का भयानक वीडियो सामने आया है. इस हिमस्खलन (Avalanche) में ब्रिटिश और अमेरिकी टूरिस्ट्स का एक ग्रुप बाल-बाल बच गया. हालांकि, एक महिला को घुटने में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर इस हिमस्खलन का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.


कुदरत का कहर..!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस दौरान हिमस्खलन हुआ उस समय 9 ब्रिटिश और एक अमेरिकी टूरिस्ट का समूह पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर ट्रेकिंग कर रहा था. हिमस्खलन के फुटेज को हैरी शिमिन (Harry Shimmin) नाम के टूरिस्ट ने कैप्चर किया था, जो तस्वीरें और वीडियोज लेने के लिए ग्रुप से काफी आगे निकल गए थे.






हिमस्खलन का ये वीडियो भयावह मंजर को दिखाता है. अच्छी बात यह है कि जिस शख्स ने इस पूरे वीडियो को शूट किया वो भी बच गया. एक वक्त के लिए तो वो भी बर्फ के नीचे दब गया था.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Everest Today नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 18 घंटे पहले इस वीडियो को पोस्ट किया गया और अभी तक 7.9 मिलियन लोग वीडियो को देख चुके हैं. 76 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.


हिमस्खलन के इस वीडियो को 24 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने री-ट्वीट किया है. एक यूजर ने वीडियो को री-ट्वीट कर लिखा- ‘ये कुदरत का कहर है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इस धरती पर कुदरत से बड़ा और कुछ नहीं है.’


ये भी पढ़ें- Funny Video: मोबाइल में डूबी इस महिला को नहीं दिखी साइकिल, दिन में दिख गए तारे


ये भी पढ़ें- Watch: कार और ट्रक में हॉर्न को लेकर छिड़ी मज़ेदार जंग, ड्राइवरों ने दिखाया अपना टैलेंट!