Manglore Viral Video: सोचिए जरा आप सड़क पर जा रहे हों और आपको 'अवतार' नजर आ जाएं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूटी पर सवार 'अवतार' सड़कों पर गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं. 


जानें- क्या है पूरा मामला


दरअसल, जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' देखने के बाद हर किसी के जहन में अवतार की छवि बनी हुई है. ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को यकीनन अवतार फिल्म के किरदारों की याद आ रही है. वीडियो में चार लोग अवतार के गेटअप में सड़क पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पीछे से आ रहे किसी कार सवार ने शूट किया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मैंगलोर का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को itsmangalore नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.






 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'स्कूटी पर दिखे अवतार', एक और यूजर ने लिखा, 'अवतार: वे ऑफ चालान', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ये लोग अवतार-3 की शूटिंग पर जा रहे हैं.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


फोटोग्राफी के लिए दे रहे थे रोमांटिक पोज, नाचते-नाचते स्टेज पर गिर पड़े दूल्हा-दुल्हन, देखें VIDEO