Ayam Cemani Chicken: दुनिया में चिकन खाने के बहुत से शौकीन होते हैं. जिन्हें खाने में चिकन खूब पसंद होता है. लोग अलग-अलग तरह से चिकन बनाकर खाते हैं. तो कई लोग बाहर से चिकन मंगवाकर खाते हैं. इनमें तरह-तरह की वैरायटी होती है. जिसकी रेट हजारों रुपये में होती है. चिकन के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. इसके लिए ज्यादा तर जिम जाने वाले या बाॅडी बिल्डिंग करने वाले लोग चिकन खाते हैं.
एक अच्छे चिकन के लिए लोग हजारों रुपये तक खर्च कर सकते हैं. अगर कोई खाने का शौकीन होगा तो वह महंगे से महंगे चिकन को भी खाना चाहेगा. लेकिन हम आज जिस चिकन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. उसे खाने से पहले आपको अपना पर्स नहीं बल्कि बैंक स्टेटमेंट चेक करनी पडेगी. इस चिकन की कीमत लाखों में हैं. जो इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है.
अयम सेमानी चिकन, कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा
दुनिया का सबसे महंगा चिकन कहा जाने वाला अयम सेमानी चिकन इंडोनेशिया के जावा द्वीप से आया है. लेकिन अब यह नीदरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन, स्लोवाकिया, इटली और चेक गणराज्य में भी पाया जाता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 2500 डॉलर के करीब है. जिन्हें अगर भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाता है.
तो 2.9 लाख रुपये के करीब होते हैं. इस चिकन को दुनिया का सबसे महंगा चिकन माना जाता है. यह काले रंग का होता है. इसके अंदर का ऑर्गन भी काले होते हैं. इस चिकन को लैंबॉर्गिनी चिकन भी कहा जाता है. इस चिकन को दुनिया का सबसे महंगा चिकना माना जाता है. आजकल भारत में भी इसकी काफी डिमांड है.
अंडे की कीमत है दो हजार रुपये
जहां अयम सेमानी चिकन दुनिया का सबसे महंगा चिकन है. जो लाखों में बिकता है. तो वहीं इसके अंडे की कीमत भी काफी ज्यादा है. अंडे भी प्रोटीन का एक बेहद अच्छा स्रोत होते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो चिकन नहीं खाते लेकिन अंडे खा लेते हैं. उनके लिए यह अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
जहां सामान्य अंडे की कीमत 30 रुपये से लेकर 100 तक होती है. जिनमें अलग-अग प्रजातियों के अंडे शामिल होते हैं. तो वहीं अगर अयम सेमानी के अंडे की कीमत की बात की जाए तो यह 2000 हजार भारतीय रुपये के करीब है. भारत में अयम सेमानी चिकन दौलत फार्म्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: खौफनाक मंजर! बाल खोलकर बीच सड़क में जादू-टोना करने लगी महिला, देखने वालों के बीच फैली दहशत