Azam Khan Viral Video: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका और वेस्ट इंडीज 2024 का T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कल यानी 6 जून को अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को बड़े ही शानदार तरीके से सुपर ओवर में जाकर हरा दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है.
मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कल के मुकाबले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. जिसके चलते पाकिस्तान को हार का सामने करना पड़ा. हार के बाद सोशल मीडिया पर आजम खान की खराब फील्डिंग एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें वह गिरते गुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
वजन को लेकर आजम खान हुए ट्रोल
क्रिकेट में बहुत दौड़ भाग होती है. इसलिए इस खेल के खेलने के लिए खिलाड़ियों का शारीरिक तौर पर फिट रहना बहुत जरूरी होता है. इस खेल में फुटबॉल की तरह ही काफी दौड़ भाग होती है. इसलिए जो खिलाड़ी मोटे होते हैं. अधिक वजनी होते हैं उन्हें फील्डिंग के दौरान और बैटिंग के दौरान बॉलिंग के दौरान काफी दिक्कत आती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इसका सबूत दिख रहा है.
वीडियो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले का है. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर आजम खान इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जाॅस बटलर का एक आसान सा कैच छोड़ देते हैं. गेंद उनके गलव्स में लगती है और हवा में उछल जाती है. गेंद को पकड़ने के लिए आजम खान दोबारा ट्राई करते हैं लेकिन गिर जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इंजमाम भी होते थे ट्रोल
बता दें आजम खान का वजन 110 किलोग्राम के करीब. पाकिस्तान में से पहले पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का वजन भी 100 किलोग्राम के ऊपर था. अपने वजन के चलते इंजमाम उल हक को भी काफी ट्रोल किया जाता था. तो वही हालत अब आजम खान की हो चुकी है.
वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुए जीरो पर आउट
कल अमेरिका के टेक्सास शहर में खेले गए पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को आजम खान से बड़ी उम्मीद थी कि वह अच्छे चौके छक्के लगाएंगे. लेकिन आजम खान पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर चलते बने.
यह भी पढ़ें: Video: ट्रैफिक के बीच सड़क पर आ गया कई फीट लंबा खतरनाक अजगर, देखने वालों की कांप गई रूह