Kanta Prasad New Video: साल 2020 में सोशल मीडिया से चर्चा में आए और विवादों से घिरे 'बाबा का ढाबा' के कांता प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह लोगों को भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. कांता प्रसाद ने कहा कि जब नाम था तो सब आ रहे थे और अब लोग पूछते भी नहीं हैं. इसके अलावा, उन्होंने लोगों के बारे में भी तीखी प्रतिक्रिया दी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ब्लॉगर कांता प्रसाद से पूछता है, "पहले लोग आपके पास आते थे, अब क्यों नहीं आते? इस पर उन्होंने कहा कि जब नाम था तब सब आ रहे थे, अब कोई नहीं आता." ब्लॉगर ने पूछा कि अब कोई पूछने क्यों नहीं आता? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जनता भेड़ के समान है. जहां एक भेड़ मुड़ा, पूरी जनता गिर जाएगी.
साल 2020 में वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि साल 2020 में यूट्यूबर गौरव ने बाबा के ढाबे की वीडियो बनाई थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. गौरव ने वीडियो में कांता प्रसाद की मदद करने के लिए भी कहा था, जिसके बाद बाबा कांता प्रसाद के अकाउंट में लाखों रुपये आए थे.
क्या था पूरा मामला
इसके बाद बाबा ने आरोप लगाया था कि कुछ पैसा गौरव वासन के अकाउंट में भी आया है, लेकिन गौरव ने आरोप को गलत बताया था. बाबा ने इस मामले की शिकायत भी पुलिस में की थी. तभी से बाबा कांता प्रसाद और गौरव के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. लेकिन बाद में लोगों ने गौरव का साथ दिया और बाबा की पॉपुलैरिटी कम हो गई. आलम ये रहा कि अब बाबा की दुकान पर कम ही लोग जाते हैं. उनके बारे में भी अब चर्चा कम होती है.