बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ट्रेंड में है कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, इन मशहूर लोगों का भी ऐसे ही हुआ था मर्डर
कॉन्ट्रेक्ट किलिंग आखिर है क्या बला. क्यों ये इतनी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. आपको भी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के बारे में जरूर जानना चाहिए.
Contract Killing: बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रहे हैं. बाबा सिद्दीकी को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिना जाता रहा है, इसी साल वो कांग्रेस छोड़ अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए थे. लेकिन 12 अक्टूबर शाम को कुछ लोगों ने कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के तहत उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार को उन पर हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक हैं. बाबा सिद्दीकी भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके थे.
बाबा सिद्दीकी की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के तहत हत्या
अब ऐसे में सवाल उठता है कि कॉन्ट्रेक्ट किलिंग आखिर है क्या बला. क्यों ये इतनी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. आपको भी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के बारे में जरूर जानना चाहिए. जिसमें लोग सुपारी लेकर टारगेट व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर देते हैं. आपने अक्सर सुना होगा कि किसी को मरवाने के लिए सुपारी दी गई है और उसे अंजाम भी दे दिया गया है, जैसा कि बाबा सिद्दीकी के साथ हुआ. गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी को सरकार की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, बावजूद इसके उनकी सुरक्षा को लांघ कर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के तहत उनकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: महिला के लिए आसमान से आई आफत, घर से बाहर निकलते ही सिर पर गिरी पानी की टंकी- वीडियो वायरल
क्या होती है कॉन्ट्रैक्ट किलिंग
कॉन्ट्रेक्ट किलिंग या फिर सुपारी देकर मरवाना एक ऐसा तरीका है जिसमें दुश्मन ही दुश्मन पर किसी थर्ड पार्टी को मोटी रकम देकर जानलेवा हमला करवाता है. यह किलिंग कॉन्ट्रेक्ट यानी अनुबंध के तहत की जाती है. अंडरवर्ल्ड में सुपारी को एक सौदे की निशानी माना जाता है, जब कोई व्यक्ति किसी को मारने के लिए किसी शख्स को किराए पर हायर करता है तो वह एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसे अब कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के नाम से जाना जाता है. पुलिस तहकीकात में कथित तौर पर सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए जिन चार लोगों को हायर किया गया था उनमें से हर शख्स को 50 हजार रुपये दिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारों की हिट लिस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
इन मशहूर लोगों की भी कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के तहत हुई हत्या
कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के तहत कई सारे लोगों की हत्या की गई है जिनमें कई सारी मशहूर हस्तियां भी शामिल है. आपको बता दें कि टी-सीरीज की नींव रखने वाले गुलशन कुमार की भी कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के तहत हत्या की गई थी. 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर उन्हें 16 गोलियां मारी गई, जिससे उनकी जान चली गई. वो इस मंदिर में रोज आया करते थे, हत्या से पहले उन्हें धमकी भरे कॉल्स भी आए थे जिसमें जबरन वसूली की बात की गई थी, लेकिन उन्होंने इन कॉल्स को गंभीर न लेते हुए जबरन पैसा देने से मना कर दिया था. इस मामले में अब्दुल रऊफ उर्फ दाऊद मर्चेंट को 2002 में गुलशन कुमार की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था. फिलहाल आरोपी मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
अमर सिंह चमकीला और सिद्धू मूसेवाला भी हुए शिकार
इसके अलावा पंजाबी गायक और संगीतकार अमर सिंह चमकीला की भी 8 मार्च 1988 को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह भी एक कॉन्ट्रेक्ट किलिंग थी जिसे बड़े सलीके से अंजाम दिया गया था. इस घटना के दौरान चमकीला की बीवी और उनके बैंड के दो सदस्यों की भी हत्या की गई थी. उनकी हत्या की गुत्थी अभी तक उलझनों में भरी पड़ी है. आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की भी 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी. इसे भी कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के तहत देखकर जांच की जा रही थी. हालांकि इसका ताल्लुक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़कर देखा गया था.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह