शिकार करने आए तेंदुए को लंगूरों ने जड़े कई थप्पड़, सड़कों पर घसीटा... Video देख नहीं होगा यकीन
Viral Video: लंगूरों पर हमला करना एक तेंदुआ को भारी पड़ गया. इस दौरान उल्टा लंगूरों ने ही उसे खदेड़ दिया. इस दौरान मुश्किल से तेंदुआ किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा.
![शिकार करने आए तेंदुए को लंगूरों ने जड़े कई थप्पड़, सड़कों पर घसीटा... Video देख नहीं होगा यकीन Baboons attack on leopard came to hunt funny video viral on social media शिकार करने आए तेंदुए को लंगूरों ने जड़े कई थप्पड़, सड़कों पर घसीटा... Video देख नहीं होगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/b56be322cfaed9d5da4800a8ddb6a4561693119769499708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि कभी भी अपने दुश्मन को छोटा नहीं समझना चाहिए. इस वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेंदुआ ने लंगूर से दुश्मनी मोल ले ली, इसके बाद जो हुआ वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. 'एकता में बल होता है' इस कहावत को यहां मौजूद कई लंगूरों ने सही साबित किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि झाड़ियों से निकलकर एक तेंदुआ सड़क पर घूम रहे लंगूर पर हमला करता है, तभी वहां कई लंगूर इकट्ठा हो जाते हैं और उस तेंदुआ को वहां से खदेड़ देते हैं.
लंगूरों ने तेंदुए को जमीन पर लेटा कर पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जंगल के बीचों-बीच सड़क पर दो कार लगी होती है. वहां कुछ लंगूर आकर टहलने लगते हैं. तभी वहां झाड़ियों से एक तेंदुआ निकलता है. जैसे वह लंगूर को देखता है उस हमला करने के लिए दौड़ पड़ता है.
View this post on Instagram
तेंदुआ को अपने पास आता देखकर लंगूर वहां से भागने लगते हैं, लेकिन तभी सड़क की दूसरी तरफ बैठे ढेरों लंगूर तेंदुए के सामने आकर उसका रास्ता रोक लेते हैं. इतना ही नहीं सभी लंगूर मिलकर उस तेंदुए पर टूट पड़ते हैं. सब मिलकर उस तेंदुए को थप्पड़ से मारते हैं और बाइट करने लगते हैं. सभी लंगूर मिलकर उस तेंदुए को जमीन पर लेटा कर घीसटने लगते हैं.
जान बचाकर भागा तेंदुआ
लंगूरों को ऐसे हमलावर होता देख तेंदुआ किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगता है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि तेंदुआ लंगूरों के चंगुल से खुद को आजाद कर भाग रहा होता है, लेकिन सभी लंगूर उसका पीछा करने लगते हैं. इस दौरान वहां दो कार सड़क पर खड़ी नजर आ रही है. इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स इस वीडियो पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सतीश दुआ ने शिकागो में दिखाया इंडियन आर्मी का जोश, किया ऐसा डांस...फटी की फटी रह गईं लोगों की आंखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)