तालाब में उतरी बत्तख के पीछे बिना डरे बच्चों ने लगाई छलांग, दिल जीत रहा वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बत्तख के पीछे उसके बच्चों को एक-एक कर तालाब में उतरते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग हो गया है.
![तालाब में उतरी बत्तख के पीछे बिना डरे बच्चों ने लगाई छलांग, दिल जीत रहा वीडियो Baby bird jumped after her duck mother who went to swim in the pond without fear तालाब में उतरी बत्तख के पीछे बिना डरे बच्चों ने लगाई छलांग, दिल जीत रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/f44fd5be4b3f4af6e577573ef277c8b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार जंगली जीव और जानवरों के रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आता है. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी को चिड़ियाघर में अपने बाड़े के अंदर बने तालाब में तैरने की कोशिश करते देखा जा रहा है. खास बात यह रही की इस दौरान उसके ढेर सारे बच्चे भी उसे फॉलो करते नजर आ रहे हैं.
आमतौर पर देखा गया है कि पक्षियों के बच्चे अंडे से निकलने के बाद से ही अपनी मां का अनुसरण करते नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें झुंड बनाकर अपनी मां को फॉलो करते देखा गया है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को आया जब तालाब में जाने के लिए मां ने छलांग लगाई तो गहराई ज्यादा होने के कारण वह वापस आ गई.
इसी दौरान उसके एक छोटे बच्चे ने भी छलांग दी, जिसे बचाने के लिए अंत में मां को पानी में उतरते देखा जा रहा है, जिसके बाद उसके बच्चे भी बिना किसी डर के एक-एक करके पानी में उतरते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही क्लिप को देख यूजर्स काफी हैरानी भरी नजरों से इस घटना को होते देख रहे हैं. वहीं जिस दौरान यह घटना हुई चिड़ियाघर में मौजूद दर्शकों को पक्षी के बच्चों को चीयर करते देखा गया.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख बार देखा जा चुका है और 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं यूजर्स का कहना है कि बच्चे अपनी मां पर भरोसा करते हैं तो कुछ यूजर्स का कहना है कि 'मां की ममता अनंत है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हे भगवान, बहुत ही प्यारा, मैं उन्हें प्यार करती हूं.'
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में गिरते दिखे उल्का पिंड, नजारा देख सकते में आए लोग
घोंसले में घुस बच्चों को बनाया जहरीले सांप ने अपना शिकार, पक्षी के जोड़े ने किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)