Trending Kid Video: सोशल मीडिया पर बच्चे का एक दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी या फिर अपने बच्चों की याद आ जाएगी. चॉपस्टिक से कोरियाई, जापानी या चाइनीज खाना खाते हुए आपने लोगों को देखा होगा खासकर इन देशों के स्थानीय लोगों को. ऐसा ही करने की कोशिश एक बच्चा वीडियो में करता नजर आता है.


बड़ों के लिए भी अक्सर चॉपस्टिक को ठीक से पकड़ना मुश्किल होता है, लेकिन वे धीरे-धीरे ऐसे खाने के आदी हो जाते हैं. चॉपस्टिक से खाना खाना बच्चों के लिए बहुत कठिन है. उन्हें आमतौर पर इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे उनके लिए सुशी या अन्य एशियाई व्यंजन खाना आसान हो जाता है. वीडियो में दिखाए गए बच्चे को भी चॉपस्टिक थमा दी जाती है ताकि वो अपना खाना उससे खा सके. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को इस तरह खाना खाने में काफी दिक्कतें आती हैं जिसकी वजह से वो रोने भी लगता है.


वीडियो देखिए:






 


वीडियो को मिले मिलियन व्यूज


बच्चे की इस रील को इंस्टाग्राम पर 'baby_videos5' पेज पर पोस्ट किया गया है. इसके साथ कैप्शन भी लिखा है कि, "रो मत, आप अपने हाथों से सुशी खा सकते हैं." इस वीडियो को 4.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 63k लाइक्स मिलने के साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: कुत्ते को गले लगाते बच्चे का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या?


Funny Video: आदमी का बैग खोलकर चोरी करता दिखा एक बंदर, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी