Cheetah Viral Video: भारत (India) में हाल ही में कई सालों लंबे इंतजार के बाद 8 विदेशी चीतों (Cheetah) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में लाया गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के चीतों के वीडियो सामने आए हैं. जिसे देखने में भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने दिलचस्पी दिखाई है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, इसमें चीते के बच्चों को उनकी मां के साथ शिकार करते देखा गया.


आमतौर पर जंगलों के अंदर चीते के बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं. जंगल के अंदर मां ही इनका ध्यान रखती है और बड़े होने तक शिकार कर उनका पेट भरती है. चीते भले ही स्पीड के महारथी हो, लेकिन बड़े शिकार को मारने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में चीते जंगलों के अंदर हिरण और इंपाला का शिकार करते नजर आते हैं.






शावकों ने किया पहला शिकार


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जंगल के अंदर चीते के शावकों को पहली बार शिकार करते देखा गया. इस दौरान उन्हें एक इंपाला के बच्चे का शिकार करते देखा जा रहा है. वीडियो में इंपाला का मुंह पकड़े चीते का बच्चा अपने शिकार की जान लेने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान उसकी सुरक्षा के लिए उसकी मां आस-पास ही रहती है.


वायरल हो रहा वीडियो


वहीं इस दौरान शिकार को खत्म करने के लिए चीते (Cheetah) का भाई भी सामने आकर अपनी पूरी ताकत से इंपाला (Impala) की गर्दन को दबोचते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: जंगल में सांप और सियार का आमना-सामना, जानें फिर क्या हुआ


Video: धरती फाड़ कर निकलता दिखा शख्स, असल में हुआ ये; देखें वीडियो