Video: मगरमच्छ के बच्चे से पंगा लेना शख्स को पड़ा भारी, दांतों से ही चबा लिया पूरा हाथ
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स जबरदस्ती मगरमच्छ के बच्चे से पंगे लेते नजर आ रहा है. जिस दौरान मगरमच्छ के पलटवार में शख्स का हाथ जख्मी हो जाता है.
Shockling Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ हैरतअंगेज वीडियो सामने आते हैं. जो यूजर्स के दिलों की धड़कन बढ़ाने के साथ ही उन्हें हैरान करते देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को जानबूझकर आफत मोल लेते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह सड़क किनारे आराम कर रहे एक मगरमच्छ के बच्चे को मारने की कोशिश करता है.
आमतौर पर मगरमच्छ की खाल काफी मोटी होती है. जिस पर किसी आम चाकू का कोई असर नहीं होता है. वहीं मगरमच्छ के बच्चे बचपन से ही शिकारी नेचर के होने के कारण काफी घातक होते हैं. जो किसी इंसान की जान बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं. ऐसे में कोई भी शख्स मगरमच्छ से पंगा नहीं लेना चाहता है. वहीं वीडियो में दिख रहा शख्स जबरदस्ती मगरमच्छ से भिड़ते नजर आ रहा है.
He found out 🙄 pic.twitter.com/VnfHqBP0cN
— 👅 Goofin 👅 (@GoofingOffToday) March 6, 2023
शख्स के हमले से बचा मगरमच्छ
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे ट्विटर पर @GoofingOffToday नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स पहले तो पैर से मगरमच्छ के बच्चे को दबाने की कोशिश करता है, जिसमें वह असफल हो जाता है. फिर वह शख्स हाथ में चाकू लेकर मगरमच्छ के सिर पर वार करता है. जिसमें मगरमच्छ को बाल भी बांका नहीं होता है.
मगरमच्छ ने किया पलटवार
वहीं इस दौरान मगरमच्छ को मौका मिल जाता है और वह फूर्ती से उस शख्स के हाथ पर वार कर उसे नोंच लेता है. जिससे शख्स का हाथ घायल हो जाता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स इसे काफी खतरनाक बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि मगरमच्छ से इस तरह से पंगा लेना पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा है.
यह भी पढ़ेंः सेल्फी प्वाइंट से 'I Love Ghazipur' में से दिल ले उड़े शरारती तत्व, आप भी देखें वीडियो