Trending News: दुनिया में अगर किसी को सबसे ज्यादा कोई प्यार और उसकी परवाह कर सकता है तो वह उसकी मां (Mother) ही होती है. इंसानों के साथ ही बेजुबान जानवर (Animal) मुसीबत पड़ने पर अपने बच्चों के लिए अपना बलिदान देने में भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वाइल्ड लाइफ जानवरों के वीडियो धड़ल्ले से वायरल (Viral Video) होते दिखाई देते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक हथिनी को अपने झुंड के साथ एक नदी को पार करते देखा जा रहा है. तभी उसके साथ चल रहा उसका बच्चा पानी के बहाव में बहने लगता है. ऐसा होने पर बच्चे की मां को परेशान होते और उसे बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है.






नदी के बहाव में बहा हाथी का बच्चा


वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. वीडियो में नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से मादा हाथी का बच्चा उससे दूर जाने लगता है. इस पर वह उसे बचाने के लिए उसके पास पहुंच उसे बाहर निकालने की कोशिश करती है और अंत में अपने बच्चे की जान को बचाने में कामयाब हो ही जाती है.


शेयर करने के साथ ही आईएफएस अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है कि आज की सबसे ज्यादा अच्छी वीडियो में अपने बच्चे को डूबने से बचाने वाली हाथी की मां को देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो उत्तरी बंगाल में नागरकाटा के पास बताया जा रहा है. 


वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर तेजी से वायरल(Viral Video) हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 94 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई अपने बच्चे को बचा रही मादा हाथी(Elephant) की हिम्मत की सराहना करते नजर आ रहा है. जहां कई यूजर्स ने मां के प्यार को सबसे बेहतरीन बताया है, तो कई यूजर्स मादा हाथी की हिम्मत के दीवाने हुए नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: मुंबई लोकल से गिरा एक युवक, वायरल हुआ वीडियो


Watch: ये जर्मन शेफर्ड है Well Trained, देखकर आप भी हैरान हो जाओगे