भारत में मौसम के करवट लेते ही देशभर का तापमान तेजी से बढ़ते देखा जा रहा है, जिसके कारण लोगों को आए दिन गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी लोगों को जीना हराम करती जा रही है. गर्मी में तापमान के बढ़ने के कारण इंसानों के साथ ही जानवर भी काफी मुश्किल में वक्त बिताने को मजबूर हो गए हैं.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक चिड़ियाघर के अंदर हाथी के क्यूट से बच्चे को एंजॉय करते देखा जा रहा है. वीडियो में चिड़ियाघर के कर्मचारियों को हाथी और उसके बच्चे को गर्मी से निजात दिलाने के लिए उन पर पानी की बौछार करते देखा जा रहा है, जिस दौरान बच्चे को पानी से मिल रही राहत के बीच मस्ती करते देखा जा रहा है.






आमतौर पर जंगलों में भी हाथी के बच्चे शरारत करते और मस्ती करते देखे जाते हैं. वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में जहां हाथी की मां शांत खड़ी दिखाई दे रही है, उसके बच्चे को शरारती अंदाज में नहाते और पानी के साथ मस्ती करते देखा जा रहा है. 


हाथी के बच्चे की मस्ती को देख हर किसी का मन बहलते देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को बढ़ रही गर्मी से थोड़ा बहुत राहत दिलाते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर हाथी के बच्चे की मस्ती को प्रोत्साहित करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
इंसानों की तरह हंसती दिखी चीड़िया, वीडियो देख रह जाएंगे दंग


खतरों का खिलाड़ी बनने के शौकीन शख्स ने मगरमच्छ के ऊपर बैठ किया डांस, रोंगटे खड़े कर देगा Video