Trending Baby Elephant Video: हाथी के छोटे-छोटे, गोल-मटोल बच्चे बहुत क्यूट होते है. अगर आप हाथी के बच्चों के वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपने ये नोटिस किया होगा कि इन नन्हें-मुन्ने को पता नहीं होता है कि उन्हें अपनी प्यारी छोटी सूंड का इस्तेमाल कैसे करना है. ऐसा ही एक वीडियो ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी के एक बच्चे को अपनी ही सूंड पर पैर रखते हुए कैप्चर किया गया है.
हाथी के बच्चे सबसे प्यारे होते हैं और वो खुशी से इधर-उधर दौड़ते भागते रहते हैं. यही काम एक छोटा हाथी इस वायरल वीडियो में करता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच दौड़ते दौड़ते वो अपनी सूंड पर ही अपना पैर चढ़ा देता है और रुक जाता है. उसको समझ नहीं आता है कि अपनी सूंड के साथ भागने का तालमेल कैसे मिलाया जाए.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ हाथी का वीडियो
छोटे हाथी का ये ट्रेंडिंग वीडियो, इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इंस्टाग्राम पेज "टुडे इयर्स ओल्ड" पर इस सुंदर वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक आदमी को एक हाथी के बच्चे को खिलाते हुए दिखाया गया है और खाना खाने के बाद ये हाथी का बच्चा खुशी से आगे चलना शुरू कर देता है. कुछ ही सेकंड में वो आगे जाकर अपनी सूंड पर पैर रख देता है. ऐसा होते ही हाथी का बच्चा रुक जाता है क्योंकि जाहिर सी बात है उसको अपनी सूंड में थोड़ा दर्द महसूस हुआ होगा. वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि, "मैंने कभी भी इसकी संभावना पर विचार नहीं किया" इस मजेदार हाथी के वीडियो को अब तक 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: