हाथी चतुर जानवर होता है. उसकी चतुराई के किस्से अक्सर आपने सुने होंगे. मगर सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो को देखकर इसका यकीन भी हो जाएगा. वीडियो को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने जारी किया है. जिसमें हाथी के बच्चे की बुद्धिमता का पता चल रहा है.


हाथी के बच्चे को मड बाथ करते देखिए


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. 24 घंटे के अंदर ही देखनेवालों की संख्या करीब 10 हजार होने जा रही है. ट्वीटर पर वीडियो का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने कैप्शन देते हुए लिखा, “हाथी का बच्चा मड बाथ का लुत्फ उठाते हुए. मड बाथ आनंद देने के अलावा कई तरह से मदद करता है. इसमें कोई शक नहीं कि हाथी सबसे चतुर और बुद्धिमान प्राणी है.






बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने जारी किया वीडियो


दरअसल वीडियो क्लिप में हाथी का बच्चा सूंढ़ और पैर की मदद से कीचड़ निकालता हुआ नजर आ रहा है. कीचड़ निकालने के बाद जानवर उसे अपने पीछे डाल देता है. कैप्शन के जरिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने इसके वैज्ञानिक पहलू को समझाने की कोशिश की है.


मड बाथ से हाथी अपने शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखता है. कीचड़ का इस्तेमाल जानवर धूप रोधक के तौर पर करता है. मड बाथ कीड़े मकोड़ों के काटने पर राहत पहुंचाने का काम भी करता है. इंटरनेट पर वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर के नजदीक कौतूहल का विषय बना हुआ है.


RBI ने घटाया रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेटः क्या है ये और कैसे घटेगी आपकी EMI | जानें सभी सवालों के जवाब


श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हुआ 21 बच्चों का जन्म, तीन की प्रसव के दौरान मौत