Watch: छत से उतरते हुए सीढ़ी से बुरी तरह फिसला ये बच्चा, वीडियो में देखिए हैरन करने वाला मंजर
Baby Video: बच्चा का जरा से पैर फिसलता है और वो सीढ़ी के सराहे फिसलता हुए नीचे जमीन पर लैंड कर जाता है.
Baby Falling Funny Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में लाइक्स पाने की होड़ में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. सिर्फ एक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की उम्मीद में छोटे बच्चों से भी लोग गजब के कारनामे करा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा कुछ ऐसा करता दिखा रहा है जिससे नेटिजंस काफी हैरान हो रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा छत से उतरने के लिए सीढ़ी का सहारा लेता है और नीचे खड़े घरवाले उसका वीडियो बना रहे हैं. बच्चा का जरा से पैर फिसलता है और वो सीढ़ी के सराहे फिसलता हुए नीचे जमीन पर लैंड करता है. जमीन पर आते है वो चलने लगता है और एक महिला उसके पास आती है. हालांकि देखने में लग रहा है कि जैसे बच्चा कोई स्टंट कर रहा हो.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वीडियो जमकर लाइक बटोर रहा है लेकिन कुछ लोग वीडियो बना रहे लोगों और बाकि घरवालों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस छोटे से बच्चे की जान खतरे में डालकर कैसे उसे सीढ़ी के सहारे नीचे आने के लिए छोड़ दिया गया. तो वहीं कुछ लोग इस बच्चे के बिंदास अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे स्पाइडरमैन बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: