Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार दिल खुश करने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों के चेहरों पर हंसी का कारण बनते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने मम्मी-पापा से पिज्जा खाने की डिमांड कर रही है. उसकी क्यूटनेट ने लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने पैरेंट्स के साथ बात कर रही है. बच्ची अपने पैरेंट्स से कहती है कि उसे पिज्जा खाना है. बच्ची के कहने पर उसके लिए पिज्जा भी मंगवाया जाता है. बच्ची के खाने और बोलने का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adritanaya_singh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. वीडियो देखकर लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखें ये प्यारा वीडियो.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बच्ची का एक्सप्रेशन कमाल का है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बच्ची बेहद प्यारी है', एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मुझे भी पिज्जा खाना है.'
ये भी पढ़ें-