(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बेटी के पैदा होने पर नोएडा में किया गया अनोखा वेलकम, हर कोई कर रहा तारीफ
आज के पुरूष प्रधान समाज में जहां बेटीयें के पैदा होने पर लोग मातम मनाते हैं,तो वहीं नोएडा में बेटी के पैदा होने पर एक परिवार ने अनोखे तरीके से सेलिब्रेट की अपनी खुशी.
Trending News: आज भी हमारे देश में बेटी पैदा होने पर कई घरो में एक कलंक माना जाता है जो कि एक दम गलत है. देश के कई सारे इलाकों में आज भी बेटीयों को गर्भ में ही मार दिया जाता है जो कि एक गैरकानूनी गतिविधी है. बेटीयां आज के दौर में किसी माने में बेटों से कम नहीं है. वे लड़कों से कदम से कदम मिला कर चल रही है. इसी सोच को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा की एक सोसायटी से एक खुश कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक परिवार ने बेटी पैदा होने और उसका वेलकम करने के लिए पूरी सोसायटी को ही सजा दिया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से @Supriyyaaa नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें लिखा गया "A baby girl is born. this is so wholesome" पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे सोसायटी की पूरी गली को ही गुलाबी गुब्बारों से सजा दिया गया है. यह सब घर में पैदा हुई बेटी के वेलकम के लिए किया गया जिसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि घर में बेटी के पैदा होने पर कोई इस तरह से उसका वेलकम करता है.
A baby girl is born. This is so wholesome 😭 pic.twitter.com/betG0Qa3LK
— Supriya (@Supriyyaaa) February 27, 2024
पोस्ट को अब तक कई हजार लोगों ने देखा है तो वहीं करीब 27 हजार लोगों ने पोस्ट को पसंद किया है. लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..इस तरह के परिवार को देखकर मुझे बड़ी खुशी होती है. तो वहीं एक और यूजर ने अपनी व्यक्तिगत कहानी शेयर करते हुए लिखा...कि मैं जब पैदा हुई तो मेरे घर में हर कोई दुखी था मेरे पैदा होने पर मेरी नानी बहुत रोई. और तो और मेरी अपनी मां तक परेशान थी क्योंकि उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया था. एक और यूजर ने लिखा..यह बेटीयों का हौंसला बढ़ाने की एक अच्छी पहल है.
यह भी पढ़ें: 'कृष्ण कृष्ण हरे हरे...', जर्मन सिंगर ने PM मोदी को सुनाया भजन, खूब हो रही तारीफ