पहले बीड़ी जलाई और फिर उसके कस मारते नजर आई छोटी सी बच्ची, वीडियो वायरल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची को हाथों में बीड़ी लिए उसके कस लगाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई.
Smoking Viral Video: आए दिन हमें सड़कों से लेकर बाजार तक में लोगों को स्मोकिंग करते देखते ही रहते हैं. गरीब से लेकर अमीर तक नशे की इस आदत को छोड़ नहीं पा रहा है. लोग बीड़ी से लेकर सिगरेट के जरिए अपनी स्मोकिंग की लत को पूरा करते नजर आते हैं. अक्सर देखा जाता है कि इसका गलत परिणाम हमारे समाज में रह रहे छोटे बच्चों पर पड़ता है. जिसके कारण वह भी नशे के आदी हो जाते हैं. हाल ही में इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
इन दिनों एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को अपने हाथ में बीड़ी पकड़े देखा जा रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि मात्र तीन से चार साल की लग रही यह बच्ची जलती हुई बीड़ी को अपने हाथ में लिए खड़ी है और उसे अपने मुंह पर लगाकर उसके कस मारते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स गुस्से में नजर आ रहे हैं और उसके माता-पिता को बच्ची की गलत परवरिश करने के लिए आलोचना कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बीड़ी पीते नजर आई बच्ची
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रही है. जिसे इंस्टाग्राम पर जफर पठान नाम के एक शख्स ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची को बीड़ी सुलगाने के बाद उसके कस लेते देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. आमतौर पर छोटे बच्चों को स्मोकिंग और नशा करते देखा गया है. वहीं इतनी कम उम्र की बच्ची को बीड़ी पीते देख हर किसी के होश उड़ गए हैं.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने कर सोशल मीडिया पर 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 2.2 मिलियन तकरीबन 22 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बच्चों के सामने सिगरेट पीने का नतीजा है, भाई लोग बच्चों के सामने ऐसा काम ना करें.' दूसरे यूजर ने लिखा 'ये गलत कर रहे हो उस मासूम बच्ची के साथ.' तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः मेट्रो में हवाबाजी करते हुए सवार हो रहा था शख्स, दांव उल्टा पड़ते ही नजर आ गए तारे