Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप
Trending Video: बच्ची ने अपने खुराफाती दिमाग से मम्मी को भी फेल कर दिया. मां के इनकार के बाद बच्ची ने ऐसी हरकत की मां को इसके आगे घुटने टेकने पड़ गए.
![Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप baby girl plan of shopping chips packet fails mother watch cutest video of baby goes viral on internet Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/5e418272435157d3033b76ab49035f6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cute Baby Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. इसमें से नन्हे बच्चों के वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. छोटे बच्चों की मजेदार हरकते करते और बेहद क्यूट वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो जो बच्ची दिखाई दे रही है ये क्यूट के साथ साथ बेहद स्मार्ट भी है. बच्ची ने अपने खुराफाती दिमाग से मम्मी को भी फेल कर दिया.
शॉपिंग कॉम्प्लैक्स या बाजारों में आपने अकसर बच्चों को तरह-तरह के खाने के सामानों और खेल खिलौनों की जिद करते देखा होगा. कई बार बच्चों रोते हैं तो कई बार मां-पापा के समझाने पर बहल भी जाते हैं, लेकिन इस बच्ची की जिद के आगे मां को भी घुटने टेकने पड़ गए.
View this post on Instagram
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये मां-बेटी एक शॉपिंग स्टोर में कुछ सामान खरीदने के लिए पहुंचे हैं. यहां उसने एक चिप्स का पैकेट उठाकर बास्केट में डाल दिया और मां से इसे खरीदने के लिए कहा. मगर मां इससे इनकार करते हुए चिप्स का पैकेट वापस रखने के लिए कहती है. इसके बाद इस बच्ची ने जो हरकत की इसके बारे में सोच तक नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Trending News: लालच की सारी हदें पार, पेंशन लेने के लिए व्हील चेयर पर डेड बॉडी लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे दो शख्स
इस बच्ची के दिमाग में शातिर आइडिया आया और इसने मां के इनकार के बाद बच्ची ने पैकेट ही दांत से फाड़ दिया और दोबारा बास्केट में रख दिया. बच्ची की इस हरकत के बाद मां को ये पैकेट खरीदना ही पड़ा. बच्ची की चालाकी हर किसी को खूब इंप्रेस कर रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: सरदार जी ने सरदारनी का हाथ थाम किया ऐसा डांस, शादी में आए मेहमान दूल्हा-दुल्हन को भूले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)