Watch: फ्रेंच फ्राइज खाते-खाते इस बच्ची को आई नींद की झपकी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Baby Video: छोटी बच्ची फ्रेंच फ्राइज खा रही होती है, लेकिन खाते-खाते वह अचानक नींद की आगोश में चली जाती है और नीचे गिरते-गिरते बचती है.
Baby Falling Funny Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के एक से एक क्यूट वीडियो वायरल रहते हैं. प्यारे और नटखट बच्चों की शरारतें और हरकतें हर किसी को बेहद पसंद आती हैं और सभी के चेहरों पर मुस्कुराहटें छोड़ जाती हैं. ऐसा ही एक बेहद प्यारा वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में एक बच्ची को फ्रेंच फ्राइज का स्वाद इतना ज्यादा पसंद आ गया कि ये बच्ची नींद में भी इसे खाना नहीं छोड़ रही. बच्ची की नींद इतनी ज्यादा थी कि ये खाते-खाते नींद में पीछे भी गिर गई.
सोशल मीडिया पर बच्ची का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटी बच्ची फ्रेंच फ्राइज खा रही होती है, लेकिन खाते-खाते वह अचानक नींद की आगोश में चली जाती है और नीचे गिरते-गिरते बचती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची की आंखें एकदम खुली हुई हैं, वह फ्रेंच फ्राइज पर सॉस लगाती है और मुंह में डालकर मजे से खाने लगती है. इसी बीच उसकी आंख लग जाती है और बैठे-बैठे पीछे की तरफ उलटने ही वाली होती है कि उसके मम्मी-पापा उसे पकड़ लेते हैं. अचानक से हुई इस घटना के बाद बच्ची की भी आंखें खुल जाती हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
That last french fry almost put her into food coma. 😏😂🥱🍟 pic.twitter.com/5Wz0wowU3b
— Fred Schultz (@FredSchultz35) January 24, 2022
बच्ची जैसी ही गिरती है इसे परिवार वाले संभाल लेते हैं. नेटिजंस बच्ची के इस वीडियो खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में लोग इस बच्ची को खूब चटोरी भी बता रहे हैं. हर कोई नींद में स्वाद लेती इस बच्ची के इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है.
ये भी पढ़ें: