Viral Video: कुत्ते को गले लगाते बच्चे का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या?
Viral Dog Video: अपने गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को गले लगाते इस बच्चे का क्यूट वीडियो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा. ये वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.
![Viral Video: कुत्ते को गले लगाते बच्चे का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या? baby gives kiss, cuddle & hugs a golden retriever dog winning internet viral video on social media Viral Video: कुत्ते को गले लगाते बच्चे का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/dafc80c8ee2d9a7839c4955b5458096a1663232588803452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Baby-Dog Video: बच्चों और जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि इनकी मासूम हरकतें आसानी से लोगों के दिल को जीत लेती हैं और जिन वीडियो में ये दोनों होते हैं उस वीडियो का वायरल होना तो लगभग तय होता है. इस वीडियो में आप एक मासूम बच्चे को अपने कुत्ते को गले लगाता देखेंगे जो देखने में बहुत प्यारा लगता है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता जमीन पर बैठा होता है और एक छोटा बच्चा उसके पास ही खड़ा होता है. ये बच्चा पहले कुत्ते को प्यार करता है और फिर उसके गले लगाने की कोशिश करने लगता है. कुत्ते को गले लगाते-लगाते बच्चा कुत्ते के ऊपर ही गिर जाता है और फिर भी उसको गले लगाना जारी रखता है. कुत्ते को भी बच्चे की हरकतों से कोई दिक्कत नहीं होती है.
वीडियो देखिए:
Sometimes you just need a hug.. 😊 pic.twitter.com/TChUMEF2oL
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 13, 2022
सोशल मीडिया पर एक मुस्कुराते हुए इमोजी के साथ ट्विटर पेज बुइटेन्गेबिडेन पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, "कभी-कभी आपको सिर्फ गले लगाने की जरूरत होती है. वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक बच्चा अपने प्यारे दोस्त को एक किस देता है और गले लगाकर उसे प्यार करता है.
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
एक दिन पहले शेयर की गई 15 सेकंड की इस स्वीट क्लिप ने अब तक हजारों दिल जीत लिए हैं. कुत्ते और बच्चे के इस वीडियो (Baby & Dog Video) को 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर घंटे केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: तीन महीने का कुत्ता है बहुत स्मार्ट, वीडियो में देखिए इसकी दिल छू लेने वाली हरकतें
Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)