Trending Goat Kid Video: बच्चों और जानवरों के वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. वीडियो में दिखने वाले जानवरों के बच्चे भी कुछ कम नहीं होते हैं, उनकी छोटी-छोटी हंसा देने वाली शरारतें अक्सर कैमरे में कैद हो जाती हैं, जिसे देखकर यूजर्स का दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो बकरी के बच्चे यानी मेमने का भी वायरल हुआ है, जो बच्चों की तरह स्लाइड करता नजर आ रहा है.


ट्विटर पर वायरल हो रहे एक दिलचस्प वीडियो में एक मेमने को स्लाइड का आनंद लेते हुए देखा गया है. ये मेमना, घर में गाड़ी चढ़ाने के लिए बने एक ढलान पर फिसलता और खेलता दिखाई देता है. वो एक बार जब ऐसा करता है तो उसे खूब मजा आता है इसलिए वो बार-बार इस खेल को खेलने लगता है, जो देखने में बेहद क्यूट भी लगता है. वायरल वीडियो में एक बकरी के बच्चे को, एक इंसानी बच्चे की तरह फिसलता और खेलता देखना काफी दिलचस्प है.


वीडियो देखिए:






स्लाइड करते मेमने का वीडियो वायरल


आमतौर पर ऐसा खेल खेलते हुए इंसान के बच्चों (Kids Video) को ही नोटिस किया जाता है, लेकिन अब जानवर भी इंसानों की तरह खेलने लगे हैं जैसा इस वीडियो (Animal Video) में देखा गया है. इस वीडियो को योडाफोरेवर नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है जो ऑनलाइन बहुत धूम मचा रहा है.  वीडियो ने कई नेटिज़न्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो को हजारों व्यूज, लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये दिलचस्प वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


Video: पानी में डूब रहा था कौवा, भालू ने ऐसे बचाई जान