मां की पीठ पर खेलते गोरिल्ला का ये Video है बेहद क्यूट, आपने देखा क्या?
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि गोरिल्ला माँ की पीठ पर उसका छोटा शरारती बच्चा खेल रहा है. ये वीडियो लोगों को बहुत मनमोहक लग रहा है.
![मां की पीठ पर खेलते गोरिल्ला का ये Video है बेहद क्यूट, आपने देखा क्या? Baby Gorilla playing on back of mother gorilla winning internet cute viral video on social media मां की पीठ पर खेलते गोरिल्ला का ये Video है बेहद क्यूट, आपने देखा क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/c2e9e84e0443c35844f214d9e73bc3701664454145016452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Gorilla Video: कहते हैं बच्चे तो बच्चे होते हैं चाहे वो इंसान के हो या जानवरों के, अपनी मां के साथ सभी वैसे ही लिपटे और शरारतें करते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो गोरिल्ला के बच्चे का वायरल हुआ है जो अपनी मां की पीठ पर आराम से खेल रहा है.
बेबी गोरिल्ला को दिखाने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बेबी गोरिल्ला अपनी मां की पीठ पर बैठकर अपने समय को एंजॉय कर रहा है. उसकी हरकतें देखने में बहुत मजेदार लगती हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि गोरिल्ला का बच्चा अपनी माँ की पीठ पर खड़ा होकर खेलता रहता है और इस दौरान वो एक बार प्यारा सा बैकफ्लिप भी करता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वीडियो
गोरिल्ला को बचाने के लिए बनाए गए संगठन, डियान फॉसी गोरिल्ला फंड ने अपने ऑफिकेल इंस्टाग्राम पेज पर इस दिलचस्प वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "so silly" कैप्शन में यह भी बताया गया है कि गोरिल्ला के इस वीडियो को सेड्रिक उजेनेज़ा नाम के एक शख्स ने कैप्चर किया है.
गोरिल्ला का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को हाल ही में शेयर किया है जिसके बाद इसे 1.5 लाख के करीब लोग देख चुके हैं और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. वीडियो को लगभग 23 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं और पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. ये वीडियो लोगों को बहुत क्यूट लग रहा है.
ये भी पढ़ें:
जेब्रा बनने का नाटक कर रहा था आदमी, शेरनियों ने घेरकर ऐसे चखाया मजा, Video देखिए
डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)