Trending Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक हिप्पो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे लेकर काफी सारी चर्चाएं इन दिनों देखने को मिल रही है. इंटरनेट पर इस दरियाई घोड़े के बच्चे की तस्वीरें भी खूब वायरल हैं. लोग इस बेबी हिप्पो को सोशल मीडिया स्टार कहकर पुकार रहे हैं. इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है. आपने इंसानी बच्चों को सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा होगा. कुत्ते बिल्ली और घरेलू जानवरों का सोशल मीडिया पर अक्सर बोलबाला रहता है, लेकिन कोई दरियाई घोड़ा पहली बार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.


इंटरनेट पर क्यों वायरल बेबी हिप्पो को विजिटर्स से है खतरा!


इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस बेबी हिप्पो का नाम मूडेंग है और यह एक फीमेल बेबी है. इसे थाईलैंड के एक चिड़िया घर में अपनी मां के साथ रखा गया है. हाल ही में बेबी हिप्पो की बढ़ती लोकप्रियता के कारण चिड़ियाघर प्रशासन ने बेबी हिप्पो को कड़ी सुरक्षा में रखने का फैसला किया है. क्योंकि बेबी हिप्पो को कुछ विजिटर से खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, बेबी हिप्पो को देखने आने वाले लोग उसे अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उस पर सामान तक फैंक रहे हैं. जिससे कई बार बेबी हिप्पो को चोट तक लग गई है. थाईलैंड की इस दो महीने की बेबी हिप्पो को सोशल मीडिया पर फेमस होने की कीमत चोट खाकर चुकानी पड़ रही है.






यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट


क्यों इतनी ज्यादा वायरल है बेबी हिप्पो


आपको जानकर हैरानी होगी कि सेलिब्रिटी बेबी हिप्पो को लोग चोट पहुंचाने चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं. इसे थाईलैंड के खाओ खियो ओपन जू में रखा गया है, जहां उसे देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में विजिटर आ रहे हैं. चिड़ियाघर संचालक अथापोन नुंडी ने द गार्जियन से कहा कि जिस वक्त मैंने मूडेंग को पैदा होते हुए देखा, मैंने उसे फेमस करने का इरादा कर लिया था. उसकी हर एक हरकत को जो वो करती है हम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं. देखते ही देखते मूडेंग की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लगने लगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह बेबी हिप्पो इतनी ज्यादा फेमस हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें


चिड़ियाघर प्रशासन करेगा कानूनी कार्यवाही


आपको बता दें कि बेबी हिप्पो के इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो बेबी हिप्पो को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन चिड़ियाघर में आकर उसे सामान फेंक कर चोट भी पहुंचाते हैं. जिसके चलते अब चिड़ियाघर प्रशासन ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें: Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न