बिजली की गड़गड़ाहट से डर गया बच्चा, तुरंत पिता को लगा लिया गले, Video ने जीते लाखों दिल
Viral Baby Video: वायरल वीडियो में पिता और बच्चे के बीच के अनमोल पलों को दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
Father Baby Trending Video: बच्चे के जन्म से लेकर बड़े होने तक उसका ख्याल उसके माता-पिता ही रखते हैं. बच्चे शुरू से ही उनके साथ रहने की वजह से खुद को उनके साथ बहुत ज्यादा सहज और सुरक्षित भी महसूस करते हैं. माता-पिता का भी सारा ध्यान, टाइम, प्रयास और सोच अपने बच्चे के ही चारों ओर घूमते हैं. पैरेंट्स यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके बच्चे को अच्छी देखभाल और परवरिश दे सकें. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक छोटा बच्चा थंडर की आवाज से डर जाता है और अपने पिता को तुरंत गले लगा लेता है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वायरल वीडियो (Twitter Viral Video) में एक शख्स एक बच्चे को गोद में लिए हुए बैठे नजर आ रहा है. ये दोनों शायद अपने घर के बाहर बैठे हुए हैं. तभी अचानक बिजली की गड़गड़ाहट की तेज आवाज सुनाई पड़ती है, ये छोटा बेबी घबरा जाता है. वीडियो में उसके चेहरे के हाव-भाव इस समय देखने लायक होते हैं. जैसे ही वो डरता है वैसे ही वह तुरंत अपने पिता के सीने से चिपक जाता है. तब उसके पिता अपने बच्चे के चारों ओर अपनी बांह लपेटकर उसे सुरक्षा का आश्वासन देते हैं.
वीडियो देखिए:
Belki de ilk defa gök gürültüsü duyuyor. Babasına kaçışı efsane 😊 pic.twitter.com/0y0c7qVrZl
— Bilinmeyen Gerçekler (@iyiTriloji) April 5, 2023
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इस दिलचस्प और स्वीट वीडियो को ट्विटर पर The Figen @The Figen नाम के पेज से शेयर किया गया है. पोस्ट के साथ कैप्शन भी साझा किया गया है जिसमें लिखा है कि, “Awww वह गड़गड़ाहट से डर गया और अचानक अपने पिता को गले लगा लिया...” इस वीडियो को अब तक 201K व्यूज और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं. पिता और बच्चे के प्यारे रिश्ते को दर्शाने वाले इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ये डिलीवरी एजेंट Royal Challengers Bangalore का है बिग फैन, उसकी बाइक है सबूत