मुंबई में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनता को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोकल ट्रेनों का भी बुरा हाल है. आम दिनों में तो लोकल ट्रेन वैसे ही खचाखच भरी रहती है और बारिश की वजह से इनका हाल और भी बुरा हो गया है. मुंबई में हो रही झमाझम बारिश के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बेबस मां के हाथ से बच्चा एकाएक फिसकर नाले में गिर गया, जिसके बाद उसको घंटों तक ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिला. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, जब मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश के कारण कई इलाकों में लोकल ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था. कल्याण से आगे दौड़ने वाली कई सारी लोकल ट्रेनों को सेंट्रल रेलवे ने कैंसिल कर दिया था. इसी कारण से ट्रेनों में सफर कर रहे तमाम लोग उतर गए और पटरियों के किनारे चलने लगे.
मां के हाथ से फिसल गया बच्चा
ट्रेन को ठाकुरली और कल्याण स्टेशनों के बीच स्थित एक पुल पर रोका गया था. जिसमें से उतरकर लोग नजदीकी स्टेशन जाने लगे. इसी दौरान एक महिला भी अपने परिवार और बच्चे के साथ पटरी के किनारे चलने लगी. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला था. जैसे ही महिला नाले के पास पहुंची, तभी उसके हाथ से एकाएक बच्चा फिसल गया और सीधे नीचे मौजूद गहरे नाले में जा गिरा. जब बच्चा गिर रहा था, तब ससुर ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बच्चा उनके हाथ नहीं आया और नाले में गिर गया.
नाले में गिरते ही बहा
बारिश की वजह से नाले का बहाव इतना तेज था कि बच्चा गिरते ही बह गया. इसके बाद इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और नगर निगम को दी गई. बच्चे को काफी घंटे तक खोजा गया, लेकिन वह नहीं मिला. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें मां को रोते-बिलखते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो हिलाकर रख देने वाला है. मां ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वह अपने मासूम लाल को इतनी जल्दी खो देगी.
ये भी पढ़ें: सफर में बच्चे को गोद में लेना नहीं पसंद? ट्राय करें ये 'बेबी हैक', फिर गोद में आने की जिद नहीं करेगा बच्चा