Trending Baby Laughing Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दिनभर की थकान छूमंतर हो जाती है. ये वीडियो ज्यादातर बच्चों या जानवरों के ही होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक छोटे, नन्हें-मुन्ने  बच्चे का वायरल हुआ है जिसमें इसे नींद में हंसते देखा गया है. सोते हुए बच्चे के हंसने का ये वीडियो नेटिज़न्स खूब पसंद कर रहे हैं.


इस वीडियो को खुद उसकी मां ने कैप्चर किया और इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा अपनी मां की गोदी में सो रहा है और सोते-सोते वो तेज-तेज हंस रहा है. ऐसा कहा जाता कि सपनें देखते समय कभी-कभी ऐसा ही होता है.


वीडियो देखिए:







सपने देख हंस रहा बच्चा


देखा आपने ये कितना क्यूट है. वीडियो शेयर करते हुए एक   लंबा चौड़ा कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "बच्चे क्या सपने देखते हैं, जब वे एक छोटे बच्चे को झपकी लेते हैं ?? वह मुझ पर सो रही थी जब वह फूट-फूट कर हँस पड़ी. मुझे इसे कैमरे में कैद करना था. मेरी माँ और मैं अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि हमारी दुनिया में आधे बच्चे कैसे हैं और आधे दुनिया में उन्होंने हाल ही में पीछे छोड़ दिया है. शायद वह कुछ ऐसा देख रही है जो हम नहीं कर सकते और यह बहुत मज़ेदार है." बच्चे की मां ने कैप्शन में सपने का जिक्र किया है.


वायरल हुआ क्यूट वीडियो


वीडियो हाल ही में पोस्ट किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को 5.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. बच्चे वाली इस पोस्ट (Baby Post) को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Viral: 5 महीने के बच्चे के साथ सेल्फी ले रही थी मां, फिर जो हुआ उस पर आप यकीन नहीं करेंगे, Video देखें


Zoo से भागा चिम्पांजी, साइकिल का लालच देकर लाया गया वापस, देखिए ये मजेदार Video