Video: जब पहली बार उल्लू के बच्चे ने सुनी बिजली कड़कने की आवाज, ये था रिएक्शन
Viral Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है. इसमें एक उल्लू के बच्चे को देखा जा रहा है. जो की आसमान में कड़कती बिजली का आवाज को सुन कर काफी डरा हुआ नजर आ रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक उल्लू के बच्चे को डर से कांपते देखा जा रहा है. जिसे देख कई यूजर्स का दिल पिघल गया है. वहीं कई यूजर्स ने इस भयानक परिस्थिति में उल्लू को अकेले देख सहम गए हैं.
दरअसल इंसानों की तरह ही कई जीव अपने छोटे बच्चों की देखभाल करते देखे जाते हैं. एक ओर जहां इंसान अपने बच्चों की लंबे समय तक परवरिश करता है. वहीं दूसरे जीवों के लिए यह समय इंसानों की तुलना में काफी कम होता है. फिलहाल कई जीव अपने छोटे बच्चों का पेट भरने के लिए अक्सर उन्हें अकेला छोड़कर जाते हैं. ऐसे में माता-पिता के नहीं होने पर उन्हें कई बार खतरों का सामना अकेले करना पड़ता है.
A baby owl hears thunder for the first time. pic.twitter.com/djsMe19Zng
— Fascinating (@fasc1nate) November 19, 2022
बिजली कड़कते ही डर गया उल्लू का बच्चा
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसे @fasc1nate नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक उल्लू के बच्चे को माता-पिता के नहीं रहने पर आसमान में कड़क रही बिजली की आवाज सुन कर डरते देखा जा रहा है. आमतौर पर आसमानी बिजली कड़कने पर इंसान भी कांप जाता है. ऐसे में बिजली के कड़कने की आवाज से परेशान हो रहे उल्लू के बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स हुए कायल
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 98 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स लगातार कमेंट कर उल्लू के बच्चे को बहादुर बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने इसकी तुलना इंसान के बच्चे से करते हुए इतना भयानक माहौल में भी डटे रहने पर उल्लू के बच्चे की हिम्मती की सराहना की है.
यह भी पढ़ेंः Video: दो महिलाओं के कार पार्क करने का वीडियो वायरल