Trending Turkey Earthquake Video: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी तड़के आए भयंकर भूकंप ने हजारों जिंदगियां लील ली हैं और अभी भी राहत और और बचाव कार्य में लोग जुटे हुए हैं. इस बीच अच्छी खबर ये है कि खंडहर बन चुकी इमारतों के मलबे में से अभी भी चमत्कारिक ढंग से बच्चों और शिशुओं के रेस्क्यू हुए हैं. ऐसा ही एक चमत्कार तुर्की के अंताक्या में तब हुआ जब यहां करीब 128 घंटे तक मलबे में फंसे रहने के बाद दो महीने का बच्चा जिंदा निकाला गया. बचाए जाने के बाद इस बच्चे को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
सोशल मीडिया पर इस विनाशकारी भूकंप के हजारों वीडियो सामने आए हैं, जिनमें चारों तरफ बिखरे मलबे को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर, धूल और गंदगी से ढकी तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है, जो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें मलबे के नीचे चमत्कारिक ढंग से जीवित पाए जाने के बाद मुस्कुराते हुए दो महीने के बच्चे का एक प्यारा वीडियो शेयर किया गया है. इस क्लिप को बच्चे की जरूरी डॉक्टरी जांच के बाद नहलाने और कुछ खाना खिलाने के बाद कैप्चर किया गया है. तुर्की में आए भूकंप के 128 घंटों के बाद मलबे से बचाए गए इस बच्चे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
वीडियो देखिए:
वीडियो हुआ तेज़ी वायरल
ट्विटर कर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि "एक बच्चा, भूकंप के 128 घंटे बाद बचाया गया है. नहाने और स्वादिष्ट लंच के बाद संतुष्ट," कैप्शन पढ़ता है. इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका और 38k यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, "अद्भुत मुस्कान, सभी को संतुष्ट करती है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "यह बहुत अद्भुत है! एक चमत्कारी बच्चा! उसे देखकर और उल्लास को सुनकर मेरा दिल खुश हो जाता है."
ये भी पढ़ें: मलबे में दबे अपने छोटे भाई की 17 घंटे तक रखवाली करती रही 7 साल की बच्ची