Video: अपनी मां के साथ खेलते हुए दिखा गैंडे का बच्चा, दिल को सुकून दे रहा वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो सामने आया है. इसमें एक बेबी राइनों को अपनी मां के साथ खेलते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
![Video: अपनी मां के साथ खेलते हुए दिखा गैंडे का बच्चा, दिल को सुकून दे रहा वीडियो baby rhino running around and playing with its mother in adorable Viral Video Video: अपनी मां के साथ खेलते हुए दिखा गैंडे का बच्चा, दिल को सुकून दे रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/801a0602afb6a9ecbd7875216d2f85081663925064609212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rhino Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें रोजाना कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिन बन जाता है. वहीं कुछ यूजर्स इन प्यारे वीडियो को लूप में लगाकर निहारते देखे जाते हैं. फिलहाल 22 सितंबर को गैंडों (Rhino) के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विश्व गैंडा दिवस (World Rhino Day) मनाया गया. इस मौके पर अपनी मां के साथ खेलते एक गैंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें अपने बच्चे के साथ मादा गेंडा को खेलते देखा जा रहा है. वीडियो को देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वीडियो में एक सुपर क्यूट बेबी राइनो को अपनी मां के आगे भागते देखा जा रहा है.
There are 5 surviving species of rhinos in the world today.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 22, 2022
GreaterOneHornedRhino is found exclusively in the Indian subcontinent.
Every year 22 Sept. is celebrated as #WorldRhinoDay’ to spread awareness for conserving the Rhinos.
Enjoy a clip of playful rhino calf. VC:SM pic.twitter.com/FpWi98n1UQ
वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है कि हर साल 22 सितंबर को गैंडों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड राइनो डे मनाया जाता है. फिलहाल इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि बीते सालों में गैंडों का संरक्षण बहुत ही सही ढंग से हुआ है.
One of the most successful conservation efforts of our country.80% of Greater one horned Rhinos are found in India.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 22, 2022
Kudos to Assam Forest Department for their outstanding contribution in curbing the poaching. pic.twitter.com/W4wv728zL2
देश में सुधरी गैंडों की संख्या
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि एक सींग वाले गैंडे का भारत में काफी सफल संरक्षण किया गया है. यहा वजह है कि हमारे देश में विश्व में 80% एक सींग वाले गैंडे भारत में पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ा योगदानअसम वन विभाग का है, जिसने अवैध शिकार को रोकने में उनके उत्कृष्ट योगदान निभाया है.
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल उनका शेयर किया गया वीडियो यूजर्स का दिल जीतने और उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो रहा है. यहीं कारण है कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 14 हजार से ज्यादा व्यूज के साथ ही 12 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को बहुत ही प्यारा बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: गहरे गड्ढे में जा गिरा अंधा कुत्ता, फिर रेस्क्यू टीम ने जो किया, सलाम करेंगे आप!
इंसान का बच्चा है या कुत्ता? मालकिन के साथ योगा करते वीडियो वायरल, आपने देखा क्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)