Rhino Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें रोजाना कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिन बन जाता है. वहीं कुछ यूजर्स इन प्यारे वीडियो को लूप में लगाकर निहारते देखे जाते हैं. फिलहाल 22 सितंबर को गैंडों (Rhino) के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विश्व गैंडा दिवस (World Rhino Day) मनाया गया. इस मौके पर अपनी मां के साथ खेलते एक गैंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें अपने बच्चे के साथ मादा गेंडा को खेलते देखा जा रहा है. वीडियो को देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वीडियो में एक सुपर क्यूट बेबी राइनो को अपनी मां के आगे भागते देखा जा रहा है.






वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है कि हर साल 22 सितंबर को गैंडों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड राइनो डे मनाया जाता है. फिलहाल इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि बीते सालों में गैंडों का संरक्षण बहुत ही सही ढंग से हुआ है.






देश में सुधरी गैंडों की संख्या


उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि एक सींग वाले गैंडे का भारत में काफी सफल संरक्षण किया गया है. यहा वजह है कि हमारे देश में विश्व में 80% एक सींग वाले गैंडे भारत में पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ा योगदानअसम वन विभाग का है, जिसने अवैध शिकार को रोकने में उनके उत्कृष्ट योगदान निभाया है.


वीडियो हुआ वायरल


फिलहाल उनका शेयर किया गया वीडियो यूजर्स का दिल जीतने और उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो रहा है. यहीं कारण है कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 14 हजार से ज्यादा व्यूज के साथ ही 12 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को बहुत ही प्यारा बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: गहरे गड्ढे में जा गिरा अंधा कुत्ता, फिर रेस्क्यू टीम ने जो किया, सलाम करेंगे आप!


इंसान का बच्चा है या कुत्ता? मालकिन के साथ योगा करते वीडियो वायरल, आपने देखा क्या