Video: अपनी मां को खाते दिखे सैकड़ों बिच्छू, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया, इसमें सैकड़ों की तादाद में छोटे बिच्छुओं को अपनी ही मां को खाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई सहम गया है.
![Video: अपनी मां को खाते दिखे सैकड़ों बिच्छू, वीडियो देख सहम जाएंगे आप Baby Scorpions eating their own mother in Shocking Viral Viedo Video: अपनी मां को खाते दिखे सैकड़ों बिच्छू, वीडियो देख सहम जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/10ff00a3e257196ecd6c7b3be501f9921663923096580212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scorpion Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते देखे जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स सहम जाते हैं. हर कोई जानता है कि इंसानों की ही तरह कई जानवर और छोटे जीव भी अपने बच्चों की रखवाली करते हुए बड़े से बड़ा खतरा उठाते देखे जाते हैं. हाल ही के दिनों ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा देखे जा रहे हैं, जिनमें मां की ममता (Mother's Love) को देख यूजर्स का दिल पिघलता दिख रहा है.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक मादा बिच्छू को देखा जा रहा है, जिसके शरीर पर उसके ढेर सारे बच्चों को चिपका देख सकते हैं. फिलहाल इसे देख जहां कुछ यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि मादा बिच्छू अपने बच्चों को बचाने के लिए उन्हें अपने शरीर पर लेकर चल रही है. वहीं कुछ इसके पीछे का सबसे बड़ा सच उजागर करते देखे जा रहे हैं.
View this post on Instagram
अपनी ही मां को खाते दिखे बिच्छू
दरअसल मादा बिच्छू के बच्चे अपनी मां का पेट फाड़ कर पैदा होते हैं. ऐसे में पैदा होने के बाद वह अपनी मां के ही शरीर को खा कर बड़ा होते हैं. इसके बाद वह अपनी मां के शरीर को छोड़ खाने की तलास में निकलते हैं. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में मादा बिच्छू को तड़पते हुए अपने शरीर को उठाते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
वहीं इस दौरान उसके शरीर पर मौजूद सैकड़ों की तादाद में दिख रहे उसके बच्चे लगातार अपनी ही मां का शरीर नोंचकर खाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जितना एक मां की ममता (Mother's Love) का सबसे बड़ा योगदान दिखा रहा है. उतना ही इस वीडियो को देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: गहरे गड्ढे में जा गिरा अंधा कुत्ता, फिर रेस्क्यू टीम ने जो किया, सलमा करेंगे आप!
इंसान का बच्चा है या कुत्ता? मालकिन के साथ योगा करते वीडियो वायरल, आपने देखा क्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)