Video: बच्चे को तैरता देख हैरत में आए यूजर्स, प्रोफेशनल स्वीमर जैसी लगाई डाइव
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वीडियो में एक बच्चे को स्वीमिंग पूल में तैरते देखा जा रहा है. इसे देख सभी को हैरानी हो रही है.
Swimming Baby Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. जिस पर यूजर्स पहली नजर में यकीन ही नहीं कर पाते हैं. ऐसे वीडियो को देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें मुश्किल से 2 से 3 साल के बच्चे को स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में तैरते देखा जा रहा है.
अक्सर देखा गया है कि माता-पिता अपने बच्चे की केयर के कारण उन्हें 5 साल की उम्र के बाद ही कुछ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ करने की छूट देते हैं. जिनसे बच्चों को किसी तरह का नुकसान नहीं हो. वहीं वीडियो में दिख रहा बच्चा मात्र 2 से 3 साल का लग रहा है. जो की काफी बेहतरीन अंदाज में स्वीमिंग करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
स्विमिंग पूल में तैरता बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे को पहले तो स्विमिंग पूल से निकलते और फिर स्विमिंग पोज बनाकर एक बार फिर से तालाब में छलांग लगाते देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चे को किसी प्रोफेशनल स्विमर की तरह ही तैरते देखा जा रहा है. यहीं कारण है कि काफी कम उम्र होने के कारण तैर रहा बच्चा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज और 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर किड्स वॉल नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया है. वीडियो को देख हैरत में आए यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: अपने बच्चे को खाना खिलाती दिखा उल्लू, विडियो देख भावुक हुए लोग
Viral Video: मां की गोद में आराम से सोता दिखा तेंदुआ शावक, 10 लाख से ज्यादा ने देखा ये इमोशनल वीडियो