Watch Video: यू-ट्यूब लोगों की कमाई का बेहतरीन साधन बनता जा रहा है. बच्चे, बुजुर्ग, युवा हर कोई इस प्लेटफॉर्म से कमाई करने में लगा हुआ है. कमाई का यह पैमाना हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकता है. आपकी कमाई आपके कंटेंट और निरंतरता पर निर्भर करती है. हो सकता है शुरुआत में आपको कुछ महीनों तक कोई पैसा न मिले, लेकिन आपकी एक वीडियो आपकी सारी मेहनत वसूल कर देगी। आज लोग यू-ट्यूब से लाखों नहीं करोड़ों कमा रहे हैं. अब 'Baby Shark Dance' वीडियो को ही  ले लीजिये.


10 बिलियन के पास पहुंचे वीडियो के व्यूज


यह वीडियो यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. इस वीडियो को अब तक 7.7 बिलियन यानी 70 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इससे पहले किसी भी वीडियो को इतने व्यूज नहीं मिले.  इसे देखने वालों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है और जल्द ही यह 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा छू लेगा. अब आप सोचिए कि इस वीडियो बनाने वाली कि क्या आमदनी हो रही होगी.


यह भी पढ़ें: Trending News: कोरोना काल में महिला ने डेटिंग को लेकर निकाला नया तरीका, कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर करती है रोमांस


कोरियन बैंड पिंकफॉन्ग ने बनाया है यह वीडियो


बच्चों के लिए बनाये गए इस गाने को सबसे पहले साल 2016 में रिलीज किया गया था. गाने के बोल आपका मन मोह लेंगे. सबसे ज्यादा व्यूज के लिए वीडियो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. नवबंर 2020 में ही इस गाने के 70 करोड़ व्यूज हो चुके थे. तब से लगातार 15 महीनों तक यह टॉप पर बना रहा. अपने बेहतरीन संगींत की वजह से इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक चार्ड बिलबोर्ड्स हॉट 100 में 32वीं रैंक और ब्रिटिश ऑफिशियल चार्ट में 6ठीं  रैंक मिली है। इस गाने को कोरियन बैंड पिंकफॉन्ग ने रिलीज किया है.


 



दुनिया की आबादी से ज्यादा हैं वीडियो के ये व्यूज


इस उपलब्धि पर पिंगपान्ग ने कहा कि 10 बिलियन व्यूज एक बड़ी संख्या है जो  संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष  द्वारा घोषित विश्व की 7.8 बिलियन आबादी से  भी ज्यादा है. साधारण शब्दों में कहें को हम कह सकते हैं कि धरती पर रहने वाले हर शख्स ने कम से कम एक बार इस वीडियो को देखा है. 


यह भी पढ़ें: Trending News: कोरोना काल में महिला ने डेटिंग को लेकर निकाला नया तरीका, कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर करती है रोमांस