Trending- सोशल मीडिया पर कभी कभी ऐसे वीडियो साझा (share) किए जाते हैं जिनको देखकर हम कुदरत के और नजदीक चले जाते हैं. क्योंकि कुछ वीडियो में दिखाए गए दृश्य ऐसे होते हैं जिनको प्रत्यक्ष रूप में देख पाना सबके लिए संभव नहीं होता है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो फ्लोरिडा के जूनो बीच (Juno Beech) का है. इस बीच पर लेदरबैक समुद्री कछुओं को रेत के अंदर बने अपने घरों से निकलते देखा जा सकता है जिनकी संख्या सैकड़ों में है. ये घटना शनिवार, 4 जून की है जब ये कछुए समुद्र में अपना रास्ता बना रहे थे.
कछुओं का बड़ी संख्या में समुद्र में जाने के दृश्य को फ़्लोरिडा एडवेंचर हंटर्स ने अपने कैमरे में कैद किया है. कैप्चर किए गए इन वीडियो में कछुओं के बच्चे को रेत से बाहर आते और पानी में रेंगते हुए दिखाया गया है.
आप भी देखिए ये वीडियो:
लॉगरहेड मरीनलाइफ सेंटर (Loggerhead Marinelife Center) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2022 सीज़न के दौरान फ्लोरिडा के जूनो, जुपिटर-कार्लिन और टेकेस्टा समुद्र तटों पर कुल 4,459 समुद्री कछुए के घर थे. इन्हीं घरों में ये कछुए हजारों अंडे देते हैं जिनसे उत्पन्न इनके बच्चों को वीडियो में बाहर आते देखा जा सकता है.
ऐसा एक वीडियो भारत (India) का भी दो दिन पहले देखने को मिला था जिसमें उड़ीसा (Odisa) के समुद्री तट से सैकड़ों कछुओं को समुद्र में पलायन करते देखा गया था.
ये भी पढ़े:
Watch: सैकड़ों कछुए को समुद्र में एक साथ जाता देखा आपने ! वायरल वीडियो देखिए
Watch: भालू एक घोड़े 6, फिर भी दुम उठाकर भागे घोड़े, देखिए ये वायरल वीडियो