बैचलर लड़के ने किराए के कमरे का हाल किया बेहाल, कमरे से लेकर किचन में फैलाई गंदगी
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें किराए के कमरे की बदहाल हालत नजर आ रही है. जिसके लिए एक बैचलर को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
Shocking Viral News: अक्सर बड़े शहरों में किसी बैचलर लड़के को किराए का कमरा मिलना कोयले की खान में हीरा मिलने जैसा ही होता है. आमतौर पर देखा जाता है कि मकान मालिक ज्यादातर मामलों में पैमिली वालों को ही किराए पर घर देने के समर्थन में रहते हैं. वहीं जो लोग बैचलर लड़कों को घर किराए पर देते हैं. उसके साथ ही वह उन पर काफी नियम कानून थोप देते हैं. जिसमें घर में पकने वाले खाने से लेकर साफ-सफाई की कर तरह के शर्ते होती हैं.
फिलहाल इस तरह के नियम और शर्तों से अक्सर मकान मालिक खुद को भविष्य में किसी मुसीबत से बचाने के लिए करते हैं. इन दिनों कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जो एक बार फिर से बड़े शहरों में बैचलर्स के लिए मकान तलाशने की मुश्किलों को बढ़ा रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक बैचलर ने अपने मकान मालिक के घर का काफी बूरा हाल किया है.
This is why people don’t like renting to bachelors.
— Ravi Handa (@ravihanda) April 26, 2023
An “educated” bachelor working in a “large MNC” did this in Bangalore.
Got these pics from Reddit. pic.twitter.com/LbYhEk9hx5
तस्वीरों को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. जिन्हें ट्विटर पर रवि हांडा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आई कमरे की बदहाल तस्वीरें काफी चौंकाने वाली थी. एक तस्वीर में कमरे के अंदर फैली शराब और बीयर की बोतले नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में किचन का बदहाल चेहरा नजर आ रहा है. जिसमें किचन स्लैब पर खाने के सामान का कचरा फैला हुआ दिख रहा है.
Renting to family can be equally bad
— Vikas (@medimojovikas) April 26, 2023
Here is my experience
Rented to a mother daughter duo— supposed to keeping house better 🤔 pic.twitter.com/ebthA1Oni1
इन तस्वीरों के साथ ही जानकारी दी गई है कि यह तस्वीरें बैंगलोर में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले एक पढ़े-लिखे अनमैरिड लड़के के किराए के कमरे की हैं. जिसके साथ कहा गया है कि यहीं खास वजह है कि लोग अपने घर बैचलर्स को देना पसंद नहीं करते हैं. फिलहाल ट्विटर पर इन तस्वीरों को 6 लाख 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिस पर जवाब देते हुए लोग अपना एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं.
This is how people also leave behind the traces of their upbringing after leaving the rented place here at Ahmedabad pic.twitter.com/B3xWGLVqPA
— Kshitij Parmar (@kshitij2589) April 27, 2023
यह भी पढ़ेंः दूल्हा और दुल्हन ने किया भोजपुरी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, देखते रह गए रिश्तेदार