Shocking Viral News: अक्सर बड़े शहरों में किसी बैचलर लड़के को किराए का कमरा मिलना कोयले की खान में हीरा मिलने जैसा ही होता है. आमतौर पर देखा जाता है कि मकान मालिक ज्यादातर मामलों में पैमिली वालों को ही किराए पर घर देने के समर्थन में रहते हैं. वहीं जो लोग बैचलर लड़कों को घर किराए पर देते हैं. उसके साथ ही वह उन पर काफी नियम कानून थोप देते हैं. जिसमें घर में पकने वाले खाने से लेकर साफ-सफाई की कर तरह के शर्ते होती हैं.


फिलहाल इस तरह के नियम और शर्तों से अक्सर मकान मालिक खुद को भविष्य में किसी मुसीबत से बचाने के लिए करते हैं. इन दिनों कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जो एक बार फिर से बड़े शहरों में बैचलर्स के लिए मकान तलाशने की मुश्किलों को बढ़ा रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक बैचलर ने अपने मकान मालिक के घर का काफी बूरा हाल किया है.






तस्वीरों को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. जिन्हें ट्विटर पर रवि हांडा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आई कमरे की बदहाल तस्वीरें काफी चौंकाने वाली थी. एक तस्वीर में कमरे के अंदर फैली शराब और बीयर की बोतले नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में किचन का बदहाल चेहरा नजर आ रहा है. जिसमें किचन स्लैब पर खाने के सामान का कचरा फैला हुआ दिख रहा है.






इन तस्वीरों के साथ ही जानकारी दी गई है कि यह तस्वीरें बैंगलोर में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले एक पढ़े-लिखे अनमैरिड लड़के के किराए के कमरे की हैं. जिसके साथ कहा गया है कि यहीं खास वजह है कि लोग अपने घर बैचलर्स को देना पसंद नहीं करते हैं. फिलहाल ट्विटर पर इन तस्वीरों को 6 लाख 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिस पर जवाब देते हुए लोग अपना एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं.






यह भी पढ़ेंः दूल्हा और दुल्हन ने किया भोजपुरी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, देखते रह गए रिश्तेदार