Watch: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो ने मेटावर्स में रखा कदम, NFT कलेक्शन करेंगे लॉन्च
Trending News: 'बचपन का प्यार' गाने से फेमस होने वाले सहदेव दिरदो जल्द ही NFT क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि वह मेटावर्स में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं.

Trending News In Hindi: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो बीते दिनों चर्चा के केंद्र में बने हुए थे. वहीं इस बीच वह एक बार फिर से सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं. सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि वह NFT क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हैं.
इंटरनेट सेंसेशन सहदेव दिरदो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि वह भारत के सेलिब्रिटी मेटावर्स मार्केटप्लेस नोफ्टन के साथ मिलकर मेटावर्स में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि भारत में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, सनी लियोन सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों ने भी NFT में कदम रखा है. एनएफटी को नॉन-फनजिबल टोकन कहा जाता है. एनएफटी एक प्रकार का यूनिक क्रिप्टो टोकन होता है.
View this post on Instagram
सहदेव दिरदो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा 'बचपन का प्यार गाने से फेमस होने वाले 10 साल के सिंगर सहदेव दिरदो, इंडिया के सेलिब्रिटी मेटावर्स मार्केटप्लेस के साथ मेटावर्स में कदम रखने के लिए तैयार हैं. क्या आप देखना चाहते हैं कि उसके स्टोर में क्या है?'
हाल ही में 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में सहदेव दिरदो एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसके कारण उनके सिर पर काफी चोटें भी आई थी. जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में लाया गया था. वहीं इसकी जानकारी सिंगर बादशाह ने अपने ट्वीट के जरिए दी थी. फिलहाल अब सहदेव दिरदो पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने में नमक और मसाले की जगह मिट्टी और रेत डालते हैं इस द्वीप के लोग, कारण कर देगा हैरान
बता दें कि 2021 में सहदेव दिरदो तब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया जब उसकी दो साल पुरानी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये स्कूल में बनाई गई एक वीडियो थी जिसमें सहदेव अपने ही अंदाज में कुछ गुनगुना रहे थे. उनका ये अंदाज लोगों को इस कदर भाया कि देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर छा गए और रातों रात स्टार बन गए. बादशाह और सहदेव के गाने 'बचपन का प्यार' YouTube पर 340 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

