Watch: बैकबेंचर को फ्रंटसीट पर बैठाना पड़ा महंगा, पूरी क्लास को मिली सजा
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्र को आगे बैठने की सजा मिलने पर उसे पूरी क्लास को ही सजा देते देखा जा रहा है.
Trending Video In Hindi: आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते रहते हैं. रोचक और मनोरंजक वीडियो की भरमार तेजी से सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. यूजर्स को भी ऐसे वीडियो काफी तेजी से आकर्षित करते हैं, जिसमें उन्हें मनोरंजक एंगल से कंटेंट देखने को मिलता है. वहीं शरारतों से भरे वीडियो को हर कोई पसंद करते देखा जाता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को पूरी क्लासरूम के साथ अचानक से ही सबसे खतरनाक और मजाकिया शरारत करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वैसे तो हम सभी ने बैकबैंचर्स के बहुत किस्से सुने हैं. जिसमें क्लास के सबसे दंबग छात्रों को बैकबैंचर्स बताया जाता है, जो अपनी शरारतों को लेकर काफी फेमस होते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक ऐसा ही बैकबैंचर दिखाई दे रही है. जिसे सजा के तौर पर टीचर ने क्लास में सबसे आगे बैठने को कहा है. वहीं इसका बदला वह पूरी क्लास से लेता दिख रहा है. आमतौर पर हर कोई चुहे जैसे छोटे जीव को देखकर डर जाता है. चुहे से डर लगना भी स्वभाविक है, क्योंकि यह काफी छोटे होते हैं और फूर्ती से आकर तिसी को भी काट सकते हैं. जिसके कारण हर किसी को इससे डरते देखा गया है.
फिलहाल वायरल वीडियो में एक छात्र को भरी क्लास में अपने बैग से कुछ निकालते देखा जा रहा है. वहीं कुछ ही देर बाद उसके बैग से एक चुहे को निकल कर पूरी क्लास में दौड़ लगाते देखा जा रहा है. जिसके बाद हर किसी की चीख निकल पड़ती है. यह वीडियो यूजर्स को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इसे तेजी से अपने दोस्तों के साथ शेयर करता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत
Watch: अपनी जान बचाने के बजाय बिल्ली के ही पीछे पड़ा चूहा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी