Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Badhaai Do के गाने पर छोटी सी बच्ची के धमाकेदार डांस का वीडियो
Viral Video: बच्ची के डांस मूव्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इतनी छोटी सी उम्र में शायद ही आपने किसी को इतना परफेक्ट डांस करते देखा होगा.
![Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Badhaai Do के गाने पर छोटी सी बच्ची के धमाकेदार डांस का वीडियो Badhaai Do girl dance viral video Kids dance trending video Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Badhaai Do के गाने पर छोटी सी बच्ची के धमाकेदार डांस का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/250d172744ecf7c8a850545c4808adab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो शेयर किए जाते हैं, उनमें से कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जो वायरल हो जाते हैं. एक छोटी सी बच्ची के डांस का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस बच्ची के डांस मूव्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इतनी छोटी सी उम्र में शायद ही आपने किसी को इतना परफेक्ट डांस करते देखा होगा.
इस उम्र में इतना परफेक्ट डांस!
बच्ची ने राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhaai Do) के टाइटल ट्रैक पर जोरदार डांस किया है. बच्ची का डांस इतना कमाल है कि आप वीडियो को बार-बार रिवाइंड करके देखने पर मजबूर हो जाएंगे. इस नन्ही सी बच्ची के एक्सप्रेशन्स और इसका एक-एक मूव देखने लायक है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक बड़ी सी स्क्रीन पर बधाई दो का टाइटल ट्रैक बज रहा है और उसके सामने एक छोटी सी बच्ची लाल रंग का लहंगा पहने धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही है. वह हूबहू वैसे ही स्टेप कर रही है जैसे कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. अब तक 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं वीडियो पर 3134 लाइक्स भी आ चुके हैं. वीडियो को न केवल जमकर शेयर किया जा रहा है बल्कि इस पर ढेरों कमेन्ट्स भी आ रहे हैं. यहां आपको एक और बात बता दें कि इस बच्ची का नाम तान्या है और यह लगातार अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है. पहले भी इस बच्ची के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लोग इस लड़की के डांस के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर तान्या के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)