बैडमिंटन खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल का किया प्रदर्शन, एड़ी चोटी का लगाया जोर, आखिर तक नहीं मानी हार
सोशल मीडिया पर बैडमिंटन मैच की एक क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो में दोनों खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी पॉइंट को बचाने के लिए एड़ी चोटी तक का जोर लगाता हुआ दिखता है.
कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. इसलिए मेहनत करते रहना चाहिए. लेकिन ये कहावत हर जगह सटीक नहीं बैठती है. कई बार नसीब कब, क्या खेल दिखा दे आप कह नहीं सकते. कब आप कमजोर खेल खेलकर जीत जाए और कब आप मजबूती से खेलकर भी हार जाएं कहा नहीं जा सकता है. अब इस वीडियो क्लिप को ही देख लीजिए. वीडियो में दोनों खिलाड़ी बैडमिंटन मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. एक खिलाड़ी पॉइंट बचाते हुए गिर जाता है उसके बाद सामने वाला खिलाड़ी एडवांटेज लेने की सोचता है लेकिन ले नहीं पता. अंत तक दोनों खिलाड़ियों में जबरदस्त मैच होता है. लेकिन एक शॉट मैच में गिरे खिलाड़ी को पॉइंट हरा देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो खिलाड़ी बैडमिंटन कोर्ट पर शानदार मैच खेल रहे होते हैं. मैच के बीच में एक शॉट लेते हुए एक खिलाड़ी गिर जाता है. इसका सामने वाला खिलाड़ी फायदा उठाने की कोशिश करता है. लेकिन कोर्ट पर गिरा खिलाड़ी हार नहीं मानता और शॉट दर शॉट पॉइंट सेव करता है. खिलाड़ी मैदान पर डटा रहता है. लेकिन एक शॉट तक उसका रैकेट नहीं पहुंच पाता और वो पॉइंट गवा देता है. पॉइंट जाने के बाद खिलाड़ी मैदान पर ही कुछ सेकेंड तक लेटा रहता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
"Not Giving Up" looks like 👇#IncredibleEffort! pic.twitter.com/Jjn5lwbeNO
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 27, 2022
ट्विटर पर शेयर किया गया ये वीडियो कभी हार ना मानने की प्रेरणा देता है. खिलाड़ी का गिरना और फिर उठकर गेम संभालना वाकई में काबिल ए तारीफ है. लोग वीडियो को देखकर खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. नेटिजंस को वीडियो खूब भा रहा है. अब तक 24 हजार से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
पेड़ पर अंडों को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ी चिड़िया, इस तरीके को अपनाकर उसे भगाया
बाघिनों की लड़ाई के बीच फंसा तेंदुआ, डर के मारे 12 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा