Trending PV Sindhu: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स अच्छे से जानते हैं कि आजकल क्या ट्रेंड कर रहा है, खासकर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले हर ट्रेंडिंग गाने (Trending Song) की बीट से वाकिफ होते हैं. दो गाने को मिक्स करके बनाया गया गाना आजकल इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. पहला गाना है हेड शोल्डर नीज एंड टोज (Head, shoulder, knees and toes) गाना और दूसरा है गोमी गोमी गाना, इन दोनों को मिक्स करके बनाए गाने पर लोगों को ऑनलाइन डांस करते और रील बनाते देखा जा सकता है.
इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी एक रील बनाई है है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है. पीवी सिंधु ने इस गाने की एक एक बीट पर बखूबी अपने डांस मूव्स दिखती हैं. उनकी स्टाइल इस रील में सुपर से भी ऊपर है. इस रील को हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया है जो है, "जो कुछ भी आपको वास्तव में खुश करता है, वह करें!"
वीडियो देखें:
टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस रील को अब तक 219k यूजर्स लाइक कर चुके हैं. यूजर्स ने इस पर अपनी अलग अलग टिप्पणी (comment) भी की है. जहां कई यूजर्स को इनकी ये स्टाइल बहुत पसंद आई है वही कई अन्य यूजर्स ने इस पर चुटकी भी की है. एक यूजर्स ने तंज करते हुए लिखा , "कल मलेशिया में आप अपना एक टूर्नामेंट हार गई थी, सही है?" एक दूसरे यूजर ने लिखा, " हारने के बाद भी इतनी खुशी, ये नही चलेगा".
हालांकि यूजर्स को ये समझना जरूरी है कि हर खेल में कोई जीतता है तो कोई हारता है. इसका मतलब ये नहीं है कि हारने वाले खिलाड़ी (Player) ने मेहनत नहीं की होगी. हार की वजह से ये खिलाड़ी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना बंद नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
UPSC 2nd टॉपर रहे अतहर आमिर भी कर रहे हैं दूसरी शादी, इस बार एक डॉक्टर को दे बैठे अपना दिल
Watch: कुत्ते के साथ स्केटबोर्डिंग करते इस बूढ़े शख्स को देखकर यूजर्स हुए हैरान