Video: बदोबदी वाले चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो आया सामने, ऐसे रिकॉर्ड हुआ था टॉर्चर करने वाला गाना
Viral Video: बदोबदी गाने का बीहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान बदोबदी गाने को रिकॉर्डिंग रूम में गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ढिंचक पूजा जैसे सिंगर्स से तो आप सभी वाकिफ होंगे. आप कहेंगे कि ढ़िंचक पूजा का तो नाम ही मत लो, उसने अपने गानों से पूरे देश के सिर में दर्द किया हुआ था. लेकिन आप कहीं ना कहीं गलत सोच रखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखने के बाद आपको ढिंचक पूजा अच्छी लगने लगेगी. जी हां अपने आप को कहीं ना कहीं नुसरत फतेह अली खान की धुन में गाना गाने वाला समझने वाले कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बदोबदी नाम का गाना गाते हुए दिखाई दे रहे थे. ऐसे में अब इस गाने का बीहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप अपना सिर दीवार पर दे मारेंगे. आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या है इस सिर दर्द कर देने वाले वीडियो में.
दरअसल, हाल ही में कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसके बाद अब इस गाने का बीहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान बदोबदी गाने को रिकॉर्डिंग रूम में गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह गाना इतना अजीब है कि आपका सिर इससे दर्द होने लगेगा. ना कोई सुर, ना ताल, ना ही कोई म्यूजिक...बस बेसुरी आवाज. पास में कम्प्यूटर पर बैठा शख्स भी अपने आप को सीरियस दिखाकर अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहा है. सिर दर्द कर देने वाले इस गाने को देखकर यूजर्स ने कमर कस ली है और कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. आइए आपको यूजर्स के कमेंट्स भी दिखा देते हैं.
देखें वीडियो
Behind the scenes of world famous song pic.twitter.com/CcLx0MfLIC
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) May 11, 2024
वीडियो को @desimojito नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 3 लाख 72 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 4 हजार बार वीडियो को लाइक किया जा चुका है. ऐसे में यूजर्स इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे सुनने के बाद तो ढिंचक पूजा और नेहा में भी लता जी नजर आने लग जाएंगी. एक और यूजर ने लिखा...मैं इसे अपने अलार्म की ट्यून में लगाउंगा, जिससे में अलार्म से पहले उठ पाऊं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे सुनने से अच्छा तो मैं कानों में केरोसिन डाल लूं.
यह भी पढ़ें: Video: इसे कहते हैं रईसी... शख्स ने भैंसों के तबेले में लगा दिए एसी, वीडियो देख लोग बोले- इनकी तो मौज हो गई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

